सूजी का हलवा (Suji ka halwa recipe in hindi)

Priya Irani
Priya Irani @cook_36794630
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कपसूजी
  2. 1/3 कपदेशी घी
  3. 100 ग्रामचीनी
  4. 10काजू
  5. 1 चम्मचकिशमिश
  6. 4इलाइची
  7. 8बादाम

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    कढ़ाई गैस पर रखिये उसमें आधा घी डाल दीजिये. घी गरम होने के बाद उसमें सूजी डाल दीजिये और कलछी की सहायता से चलाते हुये सूजी को ब्राउन होने तक भूनिये. थोड़ी देर बाद गैस को धीमी करके हल्का डार्क ब्राउन होने तक और भून लीजिए.

  2. 2

    सूजी भूनने के बाद, इसमें 4 गुना यानी कि 2 कप पानी और चीनी डालकर मिला दीजिए. धीमी गैस फ्लेम पर हलवे को पकने दीजिये. हलवे को बीच-बीच में चला लीजिए इसी बीच मेवे काट लीजिए. काजू को एक काजू के 4 से 5 टुकड़े करते हुये काट लीजिये.किशमिश को धो कर भिगो लीजिये.

  3. 3

    हलवे में कटे हुए काजू-बादाम और किशमिश डाल कर मिला दीजिये. इलायची पाउडर भी डालकर मिक्स कर दीजिए. हलवे में बचा हुआ घी डालकर मिला दीजिए. बाद में घी डालने से हलवा चिकना और अच्छा दिखता है.

  4. 4

    थोड़ी ही देर में रवादार सूजी का हलवा तैयार हो जायेगा. गैस से उतार लीजिये. सूजी के हलवा को प्याले में निकालिये, हलवे के ऊपर काजू डालकर सजा लीजिए. सूजी का हलवा तैयार है, गरमा गरम सूजी का हलवा परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Irani
Priya Irani @cook_36794630
पर

Similar Recipes