ब्रेड गुलाब जामुन (Bread Gulab jamun recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

ये गुलाब जामुन मेरी बेटी ने बनाई है आपलोग प्लीज़ खाकर बताये कैसा बना है। 🥰🥰

#TTW

ब्रेड गुलाब जामुन (Bread Gulab jamun recipe in hindi)

ये गुलाब जामुन मेरी बेटी ने बनाई है आपलोग प्लीज़ खाकर बताये कैसा बना है। 🥰🥰

#TTW

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 लोग
  1. 10पीस ब्रेड
  2. 2 कपदूध
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 2 इलायची
  5. 1 कपपानी
  6. 2 कपचीनी
  7. आवश्यकतानुसारबनाने के लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    ब्रेड के किनारे को काट ले। इसे साइड कर दे। ब्रेड को दूध मे दस मिनट फुलने दे।

  2. 2

    जब यह पुरा मिक्स हो जाए तब तेल या इलायची पाउडर डालकर मिक्स करे। इसे हल्की हाथो से गुंथे अगर दूध की और जरूरत होतो उपर से मिक्स कर सकते है, बेटेर जायदा नही हार्ड नही जायदा मुलायम। इसे कवर कर 10मिनट रख दे। कम

  3. 3

    कढ़ाई मे घी या तेल गरमा कर गैस को कम कर दे अब ब्रेड के मिश्रण को छोटी छोटी लोई बना ले। छान ले गैस को कम रखे। इसे दोनो तरफ दे लाल होने तक छाने। सभी को बनाकर रख ले ।

  4. 4

    अब एक पतीले मे चीनी पानी डालकर एक तार की चाशनी बनाये। इसमे दो इलायची फोर कर डाले जब चाशनी बन जाए तब गैस को बन्द कर दे। अब इसमे छानी हुई गुलाब जामुन डाले और चलाये। इसे पांच मिनट चाशनी मे रहने दे उसके बाद निकाल ले।

  5. 5

    ब्रेड गुलाब जामुन तैयार है इसे गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Top Search in

कमैंट्स (14)

Reena Yadav
Reena Yadav @cook_35799990
तो ये और भी अच्छा लगेगा

Similar Recipes