कांदा भजिया स्ट्रीट फूड(kanda bhajiya street food recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#TheChefStory
#ATW1
स्ट्रीट फूड मैं भजिओ का अपना ही एक महत्वपूर्ण स्थान है जब भी हम मार्केटिंग या फिर घूमने निकलते हैं तो कुछ भी खाने का मन होता है तो हम सबसे पहले भजिया ही खाना पसंद करते हैं तो उसमें भी कांदा भजिया जो कि बहुत ही यम्मी लगते हैं और साथ में अगर इसके चाय मिल जाए तो फिर कहनें हीं क्या|

कांदा भजिया स्ट्रीट फूड(kanda bhajiya street food recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW1
स्ट्रीट फूड मैं भजिओ का अपना ही एक महत्वपूर्ण स्थान है जब भी हम मार्केटिंग या फिर घूमने निकलते हैं तो कुछ भी खाने का मन होता है तो हम सबसे पहले भजिया ही खाना पसंद करते हैं तो उसमें भी कांदा भजिया जो कि बहुत ही यम्मी लगते हैं और साथ में अगर इसके चाय मिल जाए तो फिर कहनें हीं क्या|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनिट
3-4 व्यक्ति
  1. 2बड़े प्याज़ या कांदा
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1 कपबेसन
  4. 2 चम्मचचावल का आटा या सूजी
  5. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचमोटा धनिया
  9. 1/2 कटोरीहरा धनिया
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर या चाट मसाला
  11. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम कांदा भजिया बनाने की सारी सामग्री एकत्र कर लेंगे और हर सब्जियों को हम धो लेंगे
    प्याज को हम लंबा-लंबा काट लेंगे

  2. 2

    अब एक बाउल लेंगे और उसमें लंबे कटे कांदा हरी मिर्च और बेसन डालकर हम सारी सामग्री यानी की सारे सूखे मसाले डाल देंगे और सब को अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे

  3. 3

    अब हम तेल गर्म करेंगे और बैटर से हम कांदा भजिया बनाएंगे और उन्हें अच्छी तरह से कुरकुरे होने तक फ्राई करेंगे फिर इस पर चाट मसाला छिड़कगे और फिर इसे गरमा गरम चाय और चटनी या सॉस के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes