इटालियन पास्ता विथ रोस्टेड टेमेटो एंड कैप्सिकम

Chanda shrawan Keshri
Chanda shrawan Keshri @Chanda2000

#Thechefstory #ATW3 #week3
इटालियन पास्ता एक स्वादिष्ट रेसिपी है। मैंने इसे chef sumit sagarकी रेसिपी को फॉलो करके बनाया है। मैंने इसमें अपनी तरफ़ से रोस्टेड शिमला मिर्च को भी एड किया है। ये इटालियन पास्ता आसानी से और कम ही सामग्री में बनकर तैयार हो जाती है और सबको पसन्द आती हैं।

इटालियन पास्ता विथ रोस्टेड टेमेटो एंड कैप्सिकम

#Thechefstory #ATW3 #week3
इटालियन पास्ता एक स्वादिष्ट रेसिपी है। मैंने इसे chef sumit sagarकी रेसिपी को फॉलो करके बनाया है। मैंने इसमें अपनी तरफ़ से रोस्टेड शिमला मिर्च को भी एड किया है। ये इटालियन पास्ता आसानी से और कम ही सामग्री में बनकर तैयार हो जाती है और सबको पसन्द आती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35से 40 मिनट
3से4लोग
  1. 1 कपपास्ता
  2. 1शिमला मिर्च
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच ओरिगैनो
  5. 1टमाटर
  6. 1चीज़ स्लाइस
  7. 2हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. 1 चम्मचऑयल
  10. 2प्याज
  11. 8-10लहसुन की कली

कुकिंग निर्देश

35से 40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें नमक, 2 बूँदतेल डालकर पास्ता को पकने दे।

  2. 2

    तब आप टमाटर,शिमला मिर्च, हरी मिर्च को घो कर पोछ ले और उसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगाए और गैस मे जाली मे रख कर रोस्ट कर लें।

  3. 3

    अब पैन में तेल डाले और प्याज़ को भून ले फ़िर ठंडे होने पर पीस लें।

  4. 4

    अब रोस्टेड हरी मिर्च शिमला मिर्च टमाटर को पानी में डाले और छिलका निकाल कर सबको काट लें पैन में टमाटर शिमला मिर्च, हरी मिर्च,कटे लहसुन की कली को डालेऔर फिर भुने पिसेहुए प्याज़ को डाले।

  5. 5

    अब इसमें उबले हुए पास्ता डाले और मिलाएं फिर इसमें नमक, ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स डालकर मिलाएं।

  6. 6

    अब गैस बंद कर दें और प्लेट में निकालें ऊपर से चीज़ को कद्दूकस करके डालें और सर्व करें

  7. 7

    तैयार है इटालियन पास्ता विथ रोस्टेड टमाटर एंड कैप्सिकम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chanda shrawan Keshri
पर
please Follow my insta👇https://instagram.com/kitchen_fiction33?utm_medium=copy_link
और पढ़ें

Similar Recipes