कढ़ी चावल (Kadhi chawal recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

तीस से पैतीस मि
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्राम बेसन
  2. 1/2 किलोदही खट्टा वाला
  3. 3-4प्याज पिसी हुई
  4. 2 छोटे चम्मच जीरा पिसा हुआ
  5. 1 बड़ा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2-3 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारपकौड़ी तलने के लिए तेल
  8. 1 बड़ा चम्मचतेल भंगार के लिए
  9. 2 छोटा चम्मचराई
  10. 1 बड़ा चम्मचकड़ी पत्ता
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

तीस से पैतीस मि
  1. 1

    सबसे पहले सबसे पहले बेसन जेटली और नमक में क्या डालकर

  2. 2

    तेल गर्म करें और उसमें बेसन की पकौड़े डालकर पकाएं

  3. 3

    फिर एक बड़ा बर्तन रखकर उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालकर राई किसी कड़ी पत्ता डालक

  4. 4

    और फिर सारा मसाला डालकर हल्दी धनिया मिर्चा नमक और अच्छे से 5 से 6 मिनट

  5. 5

    फिर 2 बड़े चम्मच बेसन को पानी डालकर पतला पतला बैटर बनाने जब मसाला भून जाए कढ़ाई में बेसन का बैटर डालना

  6. 6

    पानी डाल दें और चलाते रहें 5 से 10 मिनट धीमी आंच में पकाएं और फिर दही को डालकर पकाएं

  7. 7

    5 से 10 मिनट धीमी आंच में चला चला पकाएं

  8. 8

    फिर एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर ब्यास छोटा चम्मच राई और कड़ी पत्ता डालकर ऊपर से बघार लगाएं

  9. 9

    कड़ी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes