ब्रेड के कटे हुए किनारे से बने लड्डू(bread ke kinare se bne laddu recipe recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#ABW
मेरी रेसिपी ब्रेड के कटे हुए किनारों से बने हुए स्वादिष्ट लड्डू है। आज मैंने ब्रेड कटलेट बनाए थे तब किनारे काट कर रख दिए थे और उन्हें से फिर मैंने यह लड्डू बनाया है|

ब्रेड के कटे हुए किनारे से बने लड्डू(bread ke kinare se bne laddu recipe recipe in hindi)

#ABW
मेरी रेसिपी ब्रेड के कटे हुए किनारों से बने हुए स्वादिष्ट लड्डू है। आज मैंने ब्रेड कटलेट बनाए थे तब किनारे काट कर रख दिए थे और उन्हें से फिर मैंने यह लड्डू बनाया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 7ब्रेड के कटे हुए किनारे
  2. 3 चम्मचपिसी हुई चीनी या अपने स्वाद अनुसार
  3. जरूरत अनुसारघी
  4. 1 छोटाटुकड़ा जायफल
  5. 1 चम्मचखसखस

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करें और ब्रेड के किनारों को तल कर निकाल ले|

  2. 2

    अब उन्हें ठंडा कर ले फिर मिक्सी के जार में डालकर पीस लें और साथ में जायफल का टुकड़ा भी डालकर पीस लें|

  3. 3

    अब ब्रेड के बुरे को एक प्लेट में निकाल ले और उसमें पिसी हुई चीनी डाल दें|

  4. 4

    अब इसे आप हाथ से अच्छी तरह मिला लें और इसके बराबर के चार भाग कर ले। फिर इन्हें हाथ में लेकर गोल शेप देते हुए लड्डू बना ले|

  5. 5

    अब आप उसी प्लेट में खसखस को थोड़ा फैलाकर रखें और लड्डू को उस पर लपेट ते हुए चारों तरफ कसकस लगा दे|

  6. 6

    जब चारों लड्डू तैयार हो जाए तो एक प्लेट में निकाल कर सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes