मसाला पाउडर दूध (Masala powder doodh recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#KKW
जोधपुर, राजस्थान
सूखे मेवे ,इलायची, काली मिर्च, केसर,जायफल आदि मिला कर पीसकर मसाला पाउडर बनाया।इस पाउडर को डालकर बनाया गया दूध बहुत पौष्टिक, इम्युनिटी बुस्टर और सर्दी से बचाता है।

मसाला पाउडर दूध (Masala powder doodh recipe in Hindi)

#KKW
जोधपुर, राजस्थान
सूखे मेवे ,इलायची, काली मिर्च, केसर,जायफल आदि मिला कर पीसकर मसाला पाउडर बनाया।इस पाउडर को डालकर बनाया गया दूध बहुत पौष्टिक, इम्युनिटी बुस्टर और सर्दी से बचाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
1सर्विग
  1. 1 गिलास दूध
  2. स्वादानुसारचीनी
  3. थोड़े काजू
  4. 8बादाम
  5. 1खारक कटी हुई
  6. 4इलायची
  7. 4-5धागे केसर
  8. 1 छोटा टुकड़ा जायफल
  9. 8-10काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेवे व सभी सामग्री निकाल कर मिक्सर जार में डाल कर पीसकर पाउडर बना लें।

  2. 2

    गैस पर भगौने मे दूध डाल कर गरम करें।उसमें स्वादानुसार चीनी मिला दें।पीसकर रखा हुआ मसाला पाउडर दूध में डाल कर दूध उबालें।

  3. 3

    तैयार दूध को गिलास में डाल कर इच्छानुसार गरम या ठंडा सर्व करें।लीजिये पीने के लिए तैयार मसाला दूध।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes