मखनी दाल (Makhani dal recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#oc
#week2
मखनी दाल खाने में बहुत टेस्टी लगती है|घर में सभी बिना नाक मुँह बनाये आराम से खा लेते हैँ|मैं इसको बहुत ही आसान तरीके से बनाती हूँ|

मखनी दाल (Makhani dal recipe in Hindi)

#oc
#week2
मखनी दाल खाने में बहुत टेस्टी लगती है|घर में सभी बिना नाक मुँह बनाये आराम से खा लेते हैँ|मैं इसको बहुत ही आसान तरीके से बनाती हूँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3लोग
  1. 1 कपकाली उड़द दाल
  2. 1 टेबल स्पूनराजमा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  5. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 2-3लौंग
  7. 2-3काली मिर्च
  8. 1हरीइलायची
  9. 1बड़ीइलायची
  10. 1 टेबल स्पूनमलाई
  11. 1 टेबल स्पूनअसली घी
  12. 1 टीस्पूनजीरा
  13. 1चुटकीहींग
  14. 2मध्यम आकार कीं प्याज़
  15. 2मध्यम आकार के टमाटर
  16. 1 छोटाटुकडा अदरक
  17. 1हरी मिर्च
  18. 3-4लहसुन कीं कलियाँ
  19. आवश्यकतानुसारगार्निश करने के लिए हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    दाल को पानी से धोकर रात भर पानी में भिगो कर रखे|सुबह 1/2टीस्पून नमक डालकर 4-5सीटी आने तक प्रेशर कुक करें|

  2. 2

    उबली दाल को किसी बर्तन में पलट दें|अब कुकर घी डालें|घी के गर्म होने पर जीरा और हींग डालें|प्याज़ को छील कर अदरक, हरी मिर्च, लहसुन के साथ पीस लें और कुकर में डाल कर भून लें|प्याज़ के भूनने पर पीसा टमाटर डालें और थोड़ी देर भूनने के बाद सारे सूखे मसाले और नमक डालें|मलाई डालें और घी छूटने तक भूने|हल्दी नहीं डालनी है|उबली दाल डाल दें|1गिलास पानी डालें|

  3. 3

    लौंग, हरीइलायची, बड़ीइलायची, काली मिर्च को कूट कर दाल में मिला दें और फिर से 2-3सीटी आने तक प्रेशर कुक करें|ढक्कन खोल कर महीन कटा हरा धनिया डालें और चावल, चपाती के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes