दलिया के वेज कबाब(daliya ke veg kabab recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#KBW
आज की मेरी रेसिपी गेहूं के दलिया से बने हुए कबाब है। ये बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।

दलिया के वेज कबाब(daliya ke veg kabab recipe in hindi)

#KBW
आज की मेरी रेसिपी गेहूं के दलिया से बने हुए कबाब है। ये बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपदलिया
  2. 1 कपमिली जुली सब्जियां उबली हुई
  3. 2उबले हुए आलू कदूकस किये हुए
  4. 1प्याज कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचअदरक पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  8. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. नमक स्वादानुसार
  14. तेल जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    दलिया को धोकर 2 घंटे पहले भिगोकर रख दें फिर पानी में से निकाल कर एक प्लेट में रख दें

  2. 2

    फिर इसमें प्याज़ और हरी मिर्च पेस्ट, अदरक पेस्ट और लहसुन पेस्ट डाल दें

  3. 3

    अब इसमें सारी सब्जियों को डाल दें और मसाले भी डाल दें

  4. 4

    फिर आलू और बेसन भी डाल दें

  5. 5

    अब हाथ से अच्छी तरह मिक्स कर लें और उसके बराबर के 12 भाग कर ले और चपटी शेप में कबाब तैयार कर ले

  6. 6

    अब तवा गरम करें और उस तेल लगाकर इनको फ्राई करें|

  7. 7

    फिर पलट कर सेंक लें और जब दोनों तरफ से हल्के ब्राउन हो जाए तब उन्हें एक प्लेट में निकाल ले और गर्म ही सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes