वेजिटेबल जवे(vegetable jave recipe in hindi)

Ritashree basu
Ritashree basu @cook_37902186

वेजिटेबल जवे(vegetable jave recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 1 कटोरीभुने हुए जवे
  2. 1आलू के छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़े
  3. 2टमाटर कटे हुए
  4. 1/2 कटोरीमटर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचसूखा धनिया
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचघी
  11. 2 कटोरीपानी
  12. आवश्यकतानुसार कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले जावे ले और उनको भूनें जबतक वह सुनहरे ना हो जाए|

  2. 2

    कढ़ाई ले उसे गर्म करें और उसमें घी डालकर के जीरा भूने|

  3. 3

    फिर उस में टमाटर डाल करके उनको भूनें
    जब यह टमाटर थोड़ा सा भून जाए तो इसके अंदर सारे मसाले डाले|

  4. 4

    जब यह मसाले थोड़ा सा भी छोड़ दें तो इसमें पानी डालें.जब पानी में थोड़ा सा उबाल आ जाए तो इसके अंदर जो हमने सब्जियां ली है आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी ले सकते हैं इसमें मटर, शिमला मिर्च, आलू यह सब डालें
    अब इसे ढक करके 10 मिनट के लिए रख दें
    जब यह सब्जियां थोड़ी सी गल जाएं तो इसके अंदर भुने हुए जवे डाल दें|

  5. 5

    और इससे मंदी आज पर रख 10 मिनट के लिए ढककर रख दे। अब इन्हें परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritashree basu
Ritashree basu @cook_37902186
पर

Similar Recipes