जीरा आलू (Jeera aloo recipe in hindi)

Shyla khaan
Shyla khaan @cook_38167084
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3आलू उबला
  2. 2प्याज़
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 4-5लहसुन
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 बड़े चम्मचजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. स्वादनुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू उबाल लीजिए

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखें।तेल गरम होने पर जीरा डालें।जीरा तड़कने परलहसुन,अदरक की पेस्ट डालकर सोते करे।अब प्याज़ डालकर सोते करे।

  3. 3

    अब धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाये।अब आलू डालकर अच्छी तरह से मिलाये।अब हरा धनिया कटा हुआ डाले।

  4. 4

    जीरा आलू बनकर तैयार है।आप रोटी,पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shyla khaan
Shyla khaan @cook_38167084
पर

Similar Recipes