सूजी इडली

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ga24
#Group1
#सूजी
मैंने शाम के नाश्ते में बच्चों के लिए सूजी इडली बनाई हैं, तड़के वाली ये खाने में बिल्कुल हेल्दी और स्वादिष्ट भी हैं।

सूजी इडली

#ga24
#Group1
#सूजी
मैंने शाम के नाश्ते में बच्चों के लिए सूजी इडली बनाई हैं, तड़के वाली ये खाने में बिल्कुल हेल्दी और स्वादिष्ट भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 3 कपसूजी
  2. 3 कपदही
  3. 1 कपपानी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. तड़के के लिए आवश्यक सामग्री:-
  7. 2 चम्मचरिफाइंड तेल
  8. 1 चम्मचराई
  9. 1 चम्मचचना दाल
  10. 1 चम्मचउड़द दाल
  11. 10-12कटा हुआ करीपत्ता
  12. थोड़ी सी कटी धनिया पत्ती।
  13. 1पैकेट इनों (फ्रूट्स नमक )

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दही और सूजी को मिक्स करके ढककर २ से ३ घंटे के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब इडली के तड़के के लिए कलछी में तेल गरम करके राई, डालेंगे।

  3. 3

    फिर चना दाल व उड़द दाल डालकर हल्का सा पकाएंगे, फिर करीपत्ता डालकर मिक्स करेंगे। अब सूजी में नमक व चीनी डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब तड़के को सूजी के घोल डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    अब कटी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करेंगे।, इडली के घोल को तीन भाग में करेंगे, एक भाग में १/४ चम्मच के लगभग इनों मिक्स करेंगे। उसके बाद इडली मोल्ड में थोड़ा - थोड़ा रिफाइंड तेल लगाकर इडली का घोल थोड़ा - थोड़ा करके डालेंगे।

  6. 6

    सांचे में हिसाब से पानी डालकर गरम करके इडली के मोल्ड को रखेंगे, और फुल गैस पर १५ से २० मिनट पकाएंगे।

  7. 7

    पकने के बाद २ मिनट ठंडा होने देंगे। लीजिए हमारा स्वादिष्ट व हेल्दी सूजी इडली गरमागरम सांबर के साथ आंनद लेकर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes