मटर की कचौड़ी (Matar ki kachori recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#DC #week4
सर्दियों के मौसम में हरी मटर बहुत मिलती है मटर से अनेक प्रकार सब्जी और व्यंजन बनाये जाते हैं आज मैंने हरी मटर की कचौड़ी बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है ।

मटर की कचौड़ी (Matar ki kachori recipe in Hindi)

#DC #week4
सर्दियों के मौसम में हरी मटर बहुत मिलती है मटर से अनेक प्रकार सब्जी और व्यंजन बनाये जाते हैं आज मैंने हरी मटर की कचौड़ी बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 1 कपताजा हरी मटर
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1 टुकड़ाअदरक
  4. 1/2 कपधनिया पत्ती
  5. 1 कपगेहूँ का आटा
  6. 1/2 कपसूजी
  7. 2 बड़ी चम्मच बेसन
  8. 1 चम्मचसफेद तिल
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
  13. 1/2 टी स्पूनजीरा
  14. 1/4 टी स्पूनहींग
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मटर,हरी मिर्च,अदरक और धनिया पत्ती की पीस कर पेस्ट बना ले ।

  2. 2

    अब परात में गेहूँ का आटा,सूजी, बेसन, नमक, हल्दी, चिली फ्लेक्स,धनिया पाउडर,जीरा पाउडर, हींग, तिल, अजवाइन डालकर मिक्स कर ले और तेल मिलाएं ।

  3. 3

    अब इसमे मटर हरी मिर्च का पेस्ट मिला ले और थोड़ी थोड़ा पानी मिला कर आटा गूँथ लें । आटा में तेल लगा कर 10 मिनट तक ढका कर रख दें।

  4. 4

    आटा की लोई ले कर छोटी छोटी कचौड़ी बेल ले या कटोरी या कुकीज़ कटर से कट ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर मध्यम आंच पर सभी कचौड़ी की सुनहरी और क्रिस्पी होने तक तल ले । सभी कचौड़ी इसी तरह बनाएं और तल कर निकाल ले ।

  5. 5

    ठंडी होने पर एयर टाइट डब्बे में भरे और 6-7 दिन तक उपयोग करे ।

  6. 6

    आप इसे सफ़र में भी ले जा सकते हैं या फिर सुबह शाम की चाय के साथ सर्व कीजिए यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

  7. 7

    आप इसे सफ़र में भी ले जा सकते हैं या फिर सुबह शाम की चाय के साथ सर्व कीजिए यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes