स्टफ्ड मुली के परांठे(stuffed mooli paranthe recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#JAN #W2 :—दोस्तों परांठे सभी के घरों में बनाई जाती हैं।लेकिन खास तौर पर मूली की परांठे ठंडी के मौसम में ही बनाई जाती हैं,कयोंकि मूली अकसर सर्दी में ही मिलती हैं। और इस ठंड के मौसम में खांसी और जुकाम से बचने के लिए रोजाना मूली की सेवन करना चाहिए। मूली पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने में ,डायजेशन के लिए ,ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रखने में सहायक होती हैं। मूली का उपयोग परांठे, बडिया, चटनी, अचार, सौंदा, भुजिया, सब्जी, कोफ्ते बनाने के लिए किया जाता है।आज मैंने थीम के लिए मुली के परांठे बनाई हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

स्टफ्ड मुली के परांठे(stuffed mooli paranthe recipe in hindi)

#JAN #W2 :—दोस्तों परांठे सभी के घरों में बनाई जाती हैं।लेकिन खास तौर पर मूली की परांठे ठंडी के मौसम में ही बनाई जाती हैं,कयोंकि मूली अकसर सर्दी में ही मिलती हैं। और इस ठंड के मौसम में खांसी और जुकाम से बचने के लिए रोजाना मूली की सेवन करना चाहिए। मूली पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने में ,डायजेशन के लिए ,ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रखने में सहायक होती हैं। मूली का उपयोग परांठे, बडिया, चटनी, अचार, सौंदा, भुजिया, सब्जी, कोफ्ते बनाने के लिए किया जाता है।आज मैंने थीम के लिए मुली के परांठे बनाई हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 4मुली कद्दूकस किया हुआ
  2. 1 किलोगेहूं की आटा
  3. आवश्कता अनुसार रिफाइंड ऑयल
  4. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  5. 1 कपधनिया पत्ता बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मचअदरक घिसा हुआ
  7. 2-3 चम्मचअजवाइन
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचगोल्की-जीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली को छील कर धो लें फिर कद्दूकस करें। अब गेहूं की आटा को कठौत में निकाल ले।

  2. 2

    अब चित्र के अनुसार सभी सामग्री को एकत्र कर लें फिर कद्दूकस किया हुआ मूली को हथेली से दबा कर पानी निकाल ले। अब आटे में नमक, अजवाइन और दो से तीन चम्मच रिफाइंड ऑयल,मूली डाल कर मिला ले ।

  3. 3

    अब मूली से निकला हुआ पानी से आटे को मुलायम गूँथ लें। और हल्के हाथों से बेल ले।

  4. 4

    अब लो टू मीडियम फ्लेम में दोनों तरफ से बराबर सेंक कर रिफाइंड ऑयल लगा कर परांठे बना लें। मूली परांठे बन कर तैयार हो गए हैं।

  5. 5

    अब मनपसंद सब्जी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

  6. 6

    नोट :—मूली के परांठे बनाते समय ही नमक डाले। पहले डालने से मूली से पानी निकलेगी और परांठे बेलने में परेशानी होंगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes