उड़द दाल के दही बड़े (udad dal ke dahi vade recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1 कटोरीगाढ़ी दही
  3. 2 छोटे चम्मच खट्टी मीठी चटनी
  4. 2 छोटी चम्मचपुदीने की हरी चटनी
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. स्वादानुसारसादा नमक
  10. स्वादानुसारकाला नमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल बड़े तलने के लिए
  12. 2 चम्मचसेव भुजिया

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    उड़द दाल को 4 घंटे के लिए भीगने दें फिर चार घंटे बाद धोकर छिलका अलग कर देंगे इसके बाद एक जालीदार बर्तन में निकाल लेंगे।

  2. 2

    इसके बाद मिक्सी जार में डाल कर पीस लेंगे। जरूरत लगे थोड़ी पानी डाल कर पीस लें।

  3. 3

    एक बर्तन में निकाल लेंगे नमक थोड़ी चीनी मिला लेंगे और अच्छे से 2 मिनट तक फेटेंगे। फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें और बड़े डालकर पलटते हुए तल लें।

  4. 4

    सभी को तलकर निकाल लेंगे और हींग, नमक मिला हुआ गुनगुना पानी में डाल देंगे। फिर 1 मिनट बाद हाथों से दबाते हुए पानी निकाल कर प्लेट में निकाल लेंगे।

  5. 5

    दही को अच्छे से फेट लेंगे।

  6. 6

    सभी बड़े के ऊपर दही डालकर मिला लेंगे और 2,3 मिनट रख देंगे। फिर ऊपर से पुदीने की चटनी, मीठी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, काला नमक, सादा नमक, सभी को ऊपर से डाल देंगे।

  7. 7

    अब ऊपर से सेव डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes