मेथी वाली मठरी

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#MRW#w2

शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 1 किलोमैदा
  2. 1 चम्मचसफेद नमक
  3. 2 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचकुटी हुई काली मिर्च
  5. डेट चम्मच कसूरी मेथी
  6. 1 कटोरीदेसी घी मोयन के लिए
  7. तलने के लिए गर्म तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    मठरी के लिए मैदे को छान लेंगे उसमें नमक,अजवाइन,काली मिर्च,कसूरी मेथी, डालेगे और घी को गर्म करके डालेगे और अच्छी तरह से दोनों हाथों से मिक्स करेंगे फिर उसमें गुनगुने पानी से सख्त आटा मलेगे

  2. 2

    आटे को हथेलियों की सहायता से दबा दबा कर चिकना करेंगे और उसे एक कैस्ट्रोल में ढक कर रखेंगे जिससे उसमें नमी बरकरार रहे

  3. 3

    जितनी जरूरत हो उतना मैदा लेंगे और उस की लोई बनाएंगे और उसे पूरी की आकार में बेलेंगे और चाकू की सहायता से उसमें तीन कट लगायेगे जिससे वह फूले नहीं ।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे लो टू मीडियम फलेम पर 12 से 15 मठरी एक साथ डालेंगे और उसे मीडियम आँच पर गोल्डन होने तक अलट पलट कर तलेंगे

  5. 5

    तली हुई मठरी को एक न्यूज़ पेपर पर रखिए और जब ठंडी हो जाए तब उसे कंटेनर में भर कर रखिये ।यह मठरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और खस्ता होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes