(पनीर सब्जी) इंस्टेंट पनीर मसाला

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India

इंस्टेंट पनीर मसाला बहुत जल्दी बनने वाली और बहुत स्वादिष्ट रेसिपी मै अपनी रेसिपी शेयर कर रही हू
#MRW #W2 Instant paneer masala

(पनीर सब्जी) इंस्टेंट पनीर मसाला

इंस्टेंट पनीर मसाला बहुत जल्दी बनने वाली और बहुत स्वादिष्ट रेसिपी मै अपनी रेसिपी शेयर कर रही हू
#MRW #W2 Instant paneer masala

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25mins
4people
  1. 200 gपनीर कटे हुए
  2. 1-बडा प्याज़ कटे हुए स्लाइस मे
  3. 1-टेबल स्पून कटे हुए लहसुन और अदरक
  4. 3- टमाटर की फ्रेश प्यूरी
  5. 2-टेबल स्पून तेल
  6. 1-टेबल स्पून बटर
  7. 2- सूखी लाल मिर्च
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1-टी स्पून कसूरी मेथी
  10. 1-टी स्पून साबुत जीरा
  11. 1/2-टी स्पून धनिया पाउडर
  12. 1- टी स्पून जीरा पाउडर
  13. 1/2- टी स्पून हल्दी पाउडर
  14. 1/2- टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1- टी स्पून गरम मसाला
  16. जरूरत अनुसार हरा धनिया
  17. जरूरत अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

25mins
  1. 1

    सबसे पहले पैन मे तेल गर्म कर ले और प्याज़ को गोल्डन कलर होने तक फ्राई करे साथ मे अदरक लहसुन भी डाल दे

  2. 2

    फिर प्याज़ को पीस ले बहुत जादा बारीक ना करे और अलग रख दे

  3. 3

    फिर एक पैन मे बटर व तेल गर्म कर ले फिर उसमे लाल मिर्च और जीरा डाल कर हल्का फ्राई करे फिर तुरंत पैन मे टमाटर डाल कर 1-मिनट फ्राई करे

  4. 4

    फिर जो प्याज़ पीस कर रखे थे वो डाल दे और मिलाऐ और हल्का फ्राई करे
    फिर मसाले डाल दे जीरा पाउडर,नमक, हल्दी,मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, डाल कर हल्का फ्राई करे फिर तुरंत पनीर मिलाऐ

  5. 5

    फिर गरम मसाला धनिए के पत्ते डाल कर मिलाऐ जरूरत अनुसार पानी डाले 1/4-कप पानी मैने डाला है पानी डाल कर 1-मिनट के लिए पकाए मिडियम फ्लेम पर फिर गैस बन्द करे और कसूरी मेथी डाल कर मिलाऐ

    ((मैने क्रीम नही डाला है आप चाहे तो डाल सकते हो))

  6. 6

    लिजिए तैयार है मसाला पनीर सर्व करे आप इसे पूरी, रोटी,पराठे, चावल, पुलाव के साथ सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

Similar Recipes