हाजमोला पुदीना ड्रिंक (Hajmola Pudina Drink ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#GoldenApron23
#W12
ये सभी जानते है कि हाजमोला लौंग खाना पचाने के साथ साथ स्वाद के लिए भी खाते है . मैंने इससे ड्रिंक बना कर उसमे पुदीना और नींबू डालकर उसे स्वादिष्ट के साथ साथ फायदेमंद भी बना दिया . नींबू और पुदीना दोनों पेट के लिए अच्छा है .

हाजमोला पुदीना ड्रिंक (Hajmola Pudina Drink ki recipe in hindi)

#GoldenApron23
#W12
ये सभी जानते है कि हाजमोला लौंग खाना पचाने के साथ साथ स्वाद के लिए भी खाते है . मैंने इससे ड्रिंक बना कर उसमे पुदीना और नींबू डालकर उसे स्वादिष्ट के साथ साथ फायदेमंद भी बना दिया . नींबू और पुदीना दोनों पेट के लिए अच्छा है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 गिलास
  1. 10-12रेगुलर फ्लेवर हाजमोला
  2. 19-20पुदीना की पत्तियां
  3. 1/2 टी स्पूनखांड या शक्कर पाउडर
  4. 1/4नींबू का रस
  5. 1गिलास ठंडा या नार्मल टेम्परेचर का पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हाजमोला को बारीक कूट लें. फिर उसी में पुदीना की पत्तियां धो कर डाल दे.

  2. 2

    उसे भी कूट लें. गिलास ले उसमें कूटा हुॅआ पुदीना और हाजमोला की गोली चम्मच से निकाल कर डाल दे. उसके बाद उसमें पिसा शक्कर या खांड पाउडर डाल दे.

  3. 3

    खांड पाउडर खांड को कूट कर पिस कर बनाएं. उसमें पानी डालकर मिक्स करें और नींबू का रस डाल दे. अब हाजमोला पुदीना ड्रिक बन कर तैयार.

  4. 4

    इसे आप छन्ना से छान कर या फिर इसी तरह सर्व करें. पुदीना के पत्ते गिलास के ऊपर डाल दे. गिलास में नींबू के गोल स्लाइस काट लगा सकती है.

  5. 5

    #नोट -- मैंने इसे हाफ हाफ गिलास सर्व किया. इससे ज्यादा सर्व करने की जरूरत नही है. आप कोई भी फ्लेवर का हाजमोला यूज कर सकती है.

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes