मैरी बिस्कुट स्विस रोल

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#WSS #week1
विंटर स्पेशल series
#मैरी बिस्कुट

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 25पीस मैरी बिस्कुट
  2. 2बड़ा चम्मच कोको पाउडर
  3. 1/4 कपपिसी चीनी
  4. 2छोटा चम्मचबटर
  5. 4बड़ा चम्मच चोको सिरप
  6. 4बड़ा चम्मच दूध
  7. भरावन के लिए
  8. 3/4 कपनारियल बूरा
  9. 1/4 कपपिसी चीनी
  10. 1छोटा चम्मचबटर
  11. 1/2छोटा चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैरी बिस्कुट को छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सी में बारीक पीस ले।

  2. 2
  3. 3

    इसे छान लें,इसमें पिसी चीनी, बटर,कोको पाउडर,चॉकलेट सिरप डाले,धीरे धीरे दूध डाल कर मिक्स करें और गूथ ले

  4. 4
  5. 5

    नारियल के बूरे में पिसी चीनी,बटर,वनीला एसेंस डालकर मिक्स करें और स्विस रोल की भरावन तैयार कर लें।

  6. 6

    फॉयल पेपर को बटर से ग्रीस कर ले,बिस्कुट से बने मिश्रण को फॉयल पेपर पर रखकर बेलन की सहायता से बेल ले,किनारों को काटकर बराबर कर लें

  7. 7

    नारियल के चूरे वाले मिश्रण को बीच मे रखकर सब तरफ बराबर फैलाये,और फॉयल पेपर को मोड़ते हुवे टाइट रोल बना लें, फ्रिज में 2 घण्टे के लिए सेट होने के लिए रखे ।

  8. 8
  9. 9

    काट कर सर्व करें।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes