सूजी के क्रिस्पी रोल्स

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#सूजी नाश्ता
#Sikkim
Cookpadindia
सूजी के क्रिस्पी रोल्स को बनाना बहुत ही आसान है यह आधे घण्टे में झटपट बनकर तैयार हो जाता है तथा बच्चों को भी बहुत पसंद आता है इसे शाम की चाय के साथ या स्टार्टर में भी खा सकते हैं

सूजी के क्रिस्पी रोल्स

#ga24
#सूजी नाश्ता
#Sikkim
Cookpadindia
सूजी के क्रिस्पी रोल्स को बनाना बहुत ही आसान है यह आधे घण्टे में झटपट बनकर तैयार हो जाता है तथा बच्चों को भी बहुत पसंद आता है इसे शाम की चाय के साथ या स्टार्टर में भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 या 3 लोगों के लिए
  1. 1 कपसूजी
  2. 2+ 1/2 कप पानी
  3. 2 छोटा चम्मचतेल
  4. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1/2 छोटी चम्मचराई
  6. 1/2 छोटी चम्मचसफेद तिल
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1बड़े साइज का उबला आलू
  9. अदरक 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 1/4 कपहरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  13. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर
  17. रिफाइंड ऑयल रोल्स तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले सूजी के क्रिस्पी रोल्स बनाने की सामग्री इकट्ठी कर लें फिर गैस की आंच पर एक नॉनस्टिक पैन में तेल गरम करें इसमें आधी आधी छोटी चम्मच जीरा राई और तिल चटकाएं फिर इसमें सूजी डालें और थोड़ी देर भूने

  2. 2

    फिर इसमें ढाई कप पानी और हल्दी स्वादानुसार नमक डालें और सूजी को बराबर चलाते रहे

  3. 3

    जल्दी ही इसका पानी सूख जाएगा और गैस बंद करके इसे 5 मिनट के लिए ढंक दें जिससे सूजी फूलकर मुलायम हो जायेगी फिर इसे एक फैले बर्तन में निकालकर एक गूंथे हुए आटे के समान डो बना लें अब उबले हुए आलू को पूरी छानने वाली छन्नी में डालकर मैश कर लें

  4. 4

    अब आलू में बारीक कटे हुए प्याज़ अदरक हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती मिलाएं इसी में चाट मसाला भुना जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर मिलाएं स्वादानुसार नमक मिलाएं

  5. 5

    आलू मिश्रण को भलीभांति मिलाएं फिर इसे सूजी में मिलाएं और हाथ से भली भांति मिलाएं जिससे सूजी और आलू का मिश्रण खूब अच्छे से मिल जाए अब इसके छोटे छोटे गोले बनाकर हाथ से थोड़ा रोल का आकार बना लें इसी प्रकार सारे रोल तैयार कर लें

  6. 6

    अब गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें जब तेल तेज गरम हो जाए तो एक एक करके रोल्स कड़ाही में डालें

  7. 7

    और कलछुल से धीरे धीरे उलटते पलटते हुए सुनहरे रंग के होने तक सेंक लें

  8. 8

    इन्हे एक प्लेट पर नैपकिन बिछा कर उस पर निकाल लें स्वादिष्ट सूजी के क्रिस्पी रोल तैयार हैं इन्हें सुबह या शाम के नाश्ते में चाय के साथ गरम गरम धनिया पुदीने की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes