आयुर्वेदिक हर्बल चाय (Ayurvedic herbal Chai recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ga24
#आयुर्वेदिक चाय
आयुर्वेदिक हर्बल चाय जड़ी बूटी और मसालों का मिश्रण है। और यही मिश्रण इसे हर्बल चाय का नाम देता है। आयुर्वेदिक हर्बल चाय शुद्ध जड़ी बूटियों, अर्जुन , दालचीनी, तुलसी, अदरक, छोटी इलायची, काली मिर्च, सौंफ, लौंग, तेज़ पत्ता, मुलेठी, अश्वगंधा, गुलाब ये सभी जड़ी बूटी और मसाले आपके चयापचय को संतुलित रखने और पाचनतंत्र को दुरुस्त रखने के लिए बहुत ही समृद्ध तत्व है।

आयुर्वेदिक हर्बल चाय एन्टीआक्सीडेंट से भरपूर होती है जो आपके मेटाबॉलिज्म और पाचन मे सुधार करतीं हैं। यह पाचन तंत्र में वसा को तोड़ने में मदद करती hu है।

आयुर्वेदिक हर्बल चाय (Ayurvedic herbal Chai recipe in Hindi)

#ga24
#आयुर्वेदिक चाय
आयुर्वेदिक हर्बल चाय जड़ी बूटी और मसालों का मिश्रण है। और यही मिश्रण इसे हर्बल चाय का नाम देता है। आयुर्वेदिक हर्बल चाय शुद्ध जड़ी बूटियों, अर्जुन , दालचीनी, तुलसी, अदरक, छोटी इलायची, काली मिर्च, सौंफ, लौंग, तेज़ पत्ता, मुलेठी, अश्वगंधा, गुलाब ये सभी जड़ी बूटी और मसाले आपके चयापचय को संतुलित रखने और पाचनतंत्र को दुरुस्त रखने के लिए बहुत ही समृद्ध तत्व है।

आयुर्वेदिक हर्बल चाय एन्टीआक्सीडेंट से भरपूर होती है जो आपके मेटाबॉलिज्म और पाचन मे सुधार करतीं हैं। यह पाचन तंत्र में वसा को तोड़ने में मदद करती hu है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 सर्विंग
  1. 2 कपपानी
  2. 1तेज़ पत्ता
  3. 3लौंग
  4. 1छोटी इलायची
  5. 1 टुकड़ादालचीनी
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 1छ़ोटा टुकड़ा अर्जुन
  8. 8-10देशी गुलाब की पंखुड़ियां
  9. 1/2 चम्मचसौंफ
  10. 1/4 टी स्पूनकाला मिर्च पाउडर
  11. 7-8तुलसी के पत्ती
  12. 1/4नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चाय बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री निकाल लें।
    एक पैन में 2 कप पानी डालकर गरम करें।

  2. 2

    अब इसमें कूटी हुईं अदरक और सभी जड़ी बूटी और मसाले मिलाकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    जब इसका कलर चेंज हो जाएं और चाय आधी हो जाएं तो इसे छान लें और नींबू का रस मिलाकर पिएं।

  4. 4

    आयुर्वेदिक हर्बल चाय

  5. 5

    नोट- आप इसमें अपनी अनुसार सामग्री जोड़ और घटा सकते हैं और इसमें गुड़ या शहद का भी उपयोग कर सकते हैं।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes