स्प्राउट मोठ फाफड़ा

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ga24
#फाफड़ा
फाफड़ा गुजरात की स्ट्रीट फूड हैं, इसे बनाकर १ महीने तक स्टोर करके भी रख सकते हैं, आज मैंने गुजरात की स्ट्रीट फूड फाफड़ा व गुजराती कढ़ी बनाई हैं, मगर मैंने थोड़ा अलग तरह से फाफड़ा बनाया है। मैंने स्प्राउट मोठ फाफड़ा बनाया है, यह खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं।

स्प्राउट मोठ फाफड़ा

1 कमेंट

#ga24
#फाफड़ा
फाफड़ा गुजरात की स्ट्रीट फूड हैं, इसे बनाकर १ महीने तक स्टोर करके भी रख सकते हैं, आज मैंने गुजरात की स्ट्रीट फूड फाफड़ा व गुजराती कढ़ी बनाई हैं, मगर मैंने थोड़ा अलग तरह से फाफड़ा बनाया है। मैंने स्प्राउट मोठ फाफड़ा बनाया है, यह खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 2 कपबेसन
  2. 2 बड़े चम्मचअंकुरित मोठ
  3. 5 चम्मचरिफाइंड तेल
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1/4 कपपानी।
  8. रिफाइंड तेल हिसाब से फाफड़ा तलने के लिए।

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम अंकुरित मोठ को दरदरा पीस लेंगे, अब बाउल में २ कप बेसन लेंगे, और अजवाइन तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब पानी में नमक व मीठा सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे, फिर उसी पानी से बेसन को डो लगाकर तैयार करेंगे, ५ से ७ मिनट तक मसलते हुए डो लगाकर तैयार करेंगे। और आधा घंटे के लिए ढककर रख देंगे।

  3. 3

    अब छोटी-छोटी लोई बनाकर हाथों की सहायता से फाफड़ा के आकार फैलाएंगे। फिर कढ़ाई में तेल गरम करके तैयार फाफड़ा को तलेंगे।

  4. 4

    लीजिए हमारा स्वादिष्ट व हेल्दी स्प्राउट मोठ फाफड़ा बनकर तैयार हैं।

  5. 5

    स्वादिष्ट गुजराती कढ़ी के साथ गुजराती फाफड़ा का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes