स्टफड चीज़ पोटैटो कॉयन्स(बच्चों केलिए टिफ़िन रेसिपी)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

बच्चे रोटी, पराठा खाना पसंद नहीं करते|बच्चों को इस तरह से कॉयन्स बनाकर स्कूल के टिफ़िन में रखेंगे तो बच्चे शौक से पूराटिफ़िन खत्म करके आएंगे|आप चाहे तो स्टफ्फिग में महीन कटी सब्जियाँ भी ऐड कर सकते हैँ|कुछ तैयारी आप पहले से करके रख सकते हो तो सुबह इन्हे बनाना आसान होगा|
#JFB
#week4

स्टफड चीज़ पोटैटो कॉयन्स(बच्चों केलिए टिफ़िन रेसिपी)

बच्चे रोटी, पराठा खाना पसंद नहीं करते|बच्चों को इस तरह से कॉयन्स बनाकर स्कूल के टिफ़िन में रखेंगे तो बच्चे शौक से पूराटिफ़िन खत्म करके आएंगे|आप चाहे तो स्टफ्फिग में महीन कटी सब्जियाँ भी ऐड कर सकते हैँ|कुछ तैयारी आप पहले से करके रख सकते हो तो सुबह इन्हे बनाना आसान होगा|
#JFB
#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3 सर्विंग
  1. स्टफ्फिग के लिए
  2. 1/2 कपचीज़
  3. 2-3उबले आलू
  4. 1/2 टीस्पूनपिज़्ज़ा सीजनिंग
  5. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूननमक
  7. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  8. 1/2 टीस्पूननमक
  9. कवरिंग के लिए
  10. 1 कपगेहूँ का आटा
  11. 1/4 कपमैदा
  12. 1 टेबल स्पूनसूजी
  13. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  14. 2 टीस्पूनऑयल मोयन के लिए
  15. 1/4 टीस्पूननमक
  16. 1 टेबल स्पूनटोमेटो सॉस
  17. गर्नीशिंग के लिए
  18. 2 टीस्पूनतिल
  19. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मैदा,सूजी, गेहूँ का आटा, अजवाइन, नमक, ऑयल डालकर पानी की सहायता से सॉफ्ट आटा गूंथ लें|10मिनट कवर करके रखे|सूजी फूल जाएगी तो आटा थोड़ा सख्त हो जायेगा|

  2. 2

    स्टफ्फिग के लिएसभीस्टफ्फिग के इंग्रेडिट्स मिला लें|
    आटे से बड़ा पेड़ा तोड़ कर चकले पर थोड़ा तिल और महीन कट किया हरा धनिया डालकर बड़ी रोटी बेल लें|गिलास से रोटी से गोल कॉयन्स कट करलें|इसी तरह सभी कॉयन्स बना लें और गर्म नॉन स्टिक तवे पर दोनों तरफ से धीमी गैस पर इन कॉयन्स को हल्का सेकलें|जिससे ये कॉयन्स कच्चे ना रहे |

  3. 3

    अब एक सिके हुए कॉइन पर थोड़ी टोमेटो सॉस लगाये|स्टफ्फिग रखे|दूसरे कॉइन पर भी सॉस लगाये|और ऊपर से स्टफ्फिग वाले कॉइन पर रख देएक बार में 5-6कॉइन बन जाते हैँ|अब ऑयल या घी लगाकर इन कॉयन्स को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकलें|

  4. 4

    यह कॉइन बच्चों को बहुत पसंद आएंगे|स्टफ्फिग में सब्जियाँ भी मिला सकते हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes