ओट्स इडली

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#fr

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिंट
3 लोग
  1. 2 कटोरीओट्स
  2. 1 कटोरीसूजी
  3. 1 कटोरी दही
  4. 50 ग्राम हल्दीराम मूंग दाल
  5. तड़के के लिए
  6. 1 छोटा चम्मच जीरा
  7. 5 हरी मिर्च
  8. 1 मुट्ठी हरी धनिया
  9. 5 से 8 कड़ी पत्ते
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1 ईनो का पैकेट

कुकिंग निर्देश

20 मिंट
  1. 1

    बाउल में ओट्स,सूजी,और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें 5 मिंटो के लिए रक दे

  2. 2

    पैन में थोड़ा तेल डालकर जीरा,हरी मिर्च और कड़ी पत्ते डालकर चटक ने दे और ठंडा होने के बाद तड़का ओट्स के बैटर में डाले मूंग दाल और हरिधनिया भी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  3. 3

    ईनो डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  4. 4

    इडली के स्टैंड को ऑयल से ग्रीस करे और ओट्स का बैटर डालकर कुकर को गैस पर रखे और 7 मिंटो के लिए पकने दे

  5. 5

    7 मिंटो बाद कुकर को थोड़ा ठंडे होने दे और ओट्स कि इडली को निकाल ले

  6. 6

    गरम ओट्स की इडली को टमाटर वाली पिंक चटनी के सात सर्व करें

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Top Search in

Similar Recipes