सत्तू पराठा

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#सत्तू

सत्तू में प्रोटीन , कैल्शियम , आयरन ,मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं।
सत्तू में मौजूद फाइबर , प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट बल्ड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं, सत्तू में मौजूद आयरन की मात्रा शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ती है और खून की कमी को पूरा करती है। सत्तू कोलेस्ट्रॉल का लेबल ठीक करता है। गर्मी में लू से बचाव करता है।

सत्तू पराठा

#ga24
#सत्तू

सत्तू में प्रोटीन , कैल्शियम , आयरन ,मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं।
सत्तू में मौजूद फाइबर , प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट बल्ड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं, सत्तू में मौजूद आयरन की मात्रा शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ती है और खून की कमी को पूरा करती है। सत्तू कोलेस्ट्रॉल का लेबल ठीक करता है। गर्मी में लू से बचाव करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीचने का सत्तू
  2. 2प्याज बारीक कटे
  3. 8 हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 6 लहसुन की कलियां बारीक कटी
  5. 1 टेबल स्पून धनिया पत्ती बारीक कटी
  6. 1 लाल मिर्च का भरवा आचार
  7. 1 टेबल स्पून आचार का तेल
  8. 1/2 नींबूका जूस
  9. 1 टी स्पून अजवाइन मंगरेल
  10. 1 टी स्पून नमक
  11. 2 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 2 कटोरी गेहूं का आटा
  13. 1/2 कप ऑयल पराठे बनाने को

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    प्याज, लहसुन को छील ले अब सभी को अच्छे से धुले और प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पत्ती को बारीक काट ले। बड़े बाउल में सत्तू छान ले अजवाइन मंगरेल डाल दे अब उसमे सारी कटी हुई सामग्री डाले। अदरक लहसुन का पेस्ट डाले।

  2. 2

    नींबूका जूस, लाल मिर्च का अचार, नमक और तेल डाल का सभी को अच्छे से मिक्स करें। सत्तू बन कर तैयार है। आटे को परात में निकाल लें और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आटा गूंथ ले आटा सेमी सॉफ्ट लगाए 10 मिनट रेस्ट को रखे।

  3. 3

    आटा सेट हो गया है अब पराठे बनाने के लिए गैस पर तवा रखे मैने आयरन का तवा यूज किया है इसमें पराठे बहुत अच्छे से बनते है। आटे को थोड़ा मसाला ले अब थोड़ा सा आटा ले उसका बॉल जैसा बनाए अब उसे कटोरी का शेप दे उसमे 2 चम्मच सत्तू की स्टफिंग भरे और उसे अच्छे से बंद करे अब उसे हाथों से थोड़ा थोड़ा दबाए और चकले पे पराठा बनाए जैसा में दिखाया गया है।

  4. 4

    तवा गर्म हो गया है बनाया पराठा गर्म तवे पर डाले और उलट पलट ऑयल लगा कर अच्छे से गोल्डन होने तक सेंक ले ये अच्छे से फूल जाएंगे। अब इसे निकाले और दूसरा पराठा भी इसी तरह बनाए।

  5. 5

    सारे पराठे इसी तरह बनाए। तैयार है स्वादिष्ट और पौष्टिक सत्तू पराठा। सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करे सब्जी के साथ मैने इसके साथ आलू टमाटर की ग्रेवी वाली सब्जी बनाई है इसके साथ ये पराठा बहुत स्वादिष्ट लगता है।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes