हरा प्याज़ के पकौड़े

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#हरा प्याज
हरे प्याज़ में विटामिन सी, ए और एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं, इनसे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है और सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव करता है। हरे प्याज़ में मौजूद सल्फर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। हरे प्याज़ में मौजूद विटामिन के हड्डियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। हरे प्याज़ में फाइबर भी पाया जाता है।
मैने हरे प्याज़ के पकौड़े बनाए हैं। ठंड के मौसम में मार्केट में काफी हरे प्याज़ उपलब्ध होते हैं, इसके पकौड़े बहुत स्वादिष्ट बनते हैं।

हरा प्याज़ के पकौड़े

#ga24
#हरा प्याज
हरे प्याज़ में विटामिन सी, ए और एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं, इनसे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है और सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव करता है। हरे प्याज़ में मौजूद सल्फर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। हरे प्याज़ में मौजूद विटामिन के हड्डियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। हरे प्याज़ में फाइबर भी पाया जाता है।
मैने हरे प्याज़ के पकौड़े बनाए हैं। ठंड के मौसम में मार्केट में काफी हरे प्याज़ उपलब्ध होते हैं, इसके पकौड़े बहुत स्वादिष्ट बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामहरा प्याज़ बारीक कटा
  2. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च बारीक कटी
  3. 1 टेबल स्पून हरा लहसुन बारीक कटा
  4. 1 कप बेसन
  5. 2 टेबल स्पून चावल का आटा
  6. 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  7. 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टेबल स्पून धनिया जीरा पाउडर
  9. 1 टी स्पून नमक
  10. 1 कप सरसो तेल पकौड़े बनाने को

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    हरा प्याज़ साफ कर ले और उसे धूल कर स्ट्रेनर में रखे पानी निकल जाय तब उसे बारीक काट ले, हरे लहसुन को भी धूल ले, अब हरे लहसुन, हरी मिर्च को बारीक काट लें।

  2. 2

    सभी सामग्री को निकाल ले, एक बड़े बाउल में कटे हुए हरे प्याज़ को डाले अब उसमे बेसन और चावल का आटा डालें। सभी मसाले और नमक डाल दें,
    1 टेबल स्पून तेल डाले अब इसे मिक्स करें।

  3. 3

    2 टेबल स्पून पानी डाल कर इसे गाढ़ा ही घोल ले। जैसा चित्र में दिखाया गया है। गैस पर पैन रखे और ऑयल डाल कर अच्छे से गर्म करे, अब पकौड़े के मिक्स से छोटे छोटे पकौड़े गर्म तेल में डाले और उलट पलट गोल्डन होने तक फ्राई करें।

  4. 4

    एक बैच हो जाय तो दूसरा डाले और इसी तरह बनाए, सारे पकौड़े इसी तरह तैयार करे। तैयार है स्वादिष्ट हरे प्याज़ के पकौड़े। सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करें हरे धनिया चटनी और इमली की मीठी चटनी के साथ।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes