निमोना

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#WS
#Week_5
सर्दियों की ये स्पेशल डिश है जो यूपी बिहार में फेमस है।
मटर में विटामिन ए, बी, इ और के पाया जाता हैं, यह कम कैलोरी वाला व्यंजन है इसे खाने से वजन नहीं बढ़ता है। इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। मटर में मौजूद प्रोटीन और फाइबर ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखते हैं। इसमें पोटैशियम की मात्रा अच्छी होती है। इसमें विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है इसीलिए निमोना इम्यूनिटी बढ़ता है।

निमोना

#WS
#Week_5
सर्दियों की ये स्पेशल डिश है जो यूपी बिहार में फेमस है।
मटर में विटामिन ए, बी, इ और के पाया जाता हैं, यह कम कैलोरी वाला व्यंजन है इसे खाने से वजन नहीं बढ़ता है। इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। मटर में मौजूद प्रोटीन और फाइबर ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखते हैं। इसमें पोटैशियम की मात्रा अच्छी होती है। इसमें विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है इसीलिए निमोना इम्यूनिटी बढ़ता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामहरे मटर (1/2 दरदरे पीसे 1/2 साबुत)
  2. 200 ग्रामफूल गोभी बड़े टुकड़े में कटे
  3. 3 आलू छोटे टुकड़े में कटे
  4. 2 प्याज़ स्लाइस में कटा
  5. 1/2 कप सरसो तेल
  6. 6 हरी मिर्च मसाले के लिए
  7. 8 कलियां लहसुन की मसाले के लिए
  8. 2 टमाटर की प्युरी
  9. 1 छोटी इलायची
  10. 1 बड़ी इलायची
  11. 6 दाने काली मिर्च
  12. 1 टी स्पून जीरा
  13. 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  14. 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 / 2 टी स्पून गर्म मसाला पाउडर
  16. 1 टी स्पून पंच फोरम
  17. 2 टी स्पून नमक
  18. 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  19. 1 टेबल स्पून धनिया पत्ती बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    सब्जियों को धुले और उन्हें काट लें, गोभी को बड़े टुकड़े में और आलू को छोटे टुकड़े में काटे। मटर को धूल ले, 1 प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, टमाटर और खड़े मसाले का पेस्ट बनाएं।

  2. 2

    1/2 कप मटर को मिक्सर जार में डाले और दरदरा पीस लें। गैस ऑन करे भारी तले की कड़ाही रखे 1 टेबल स्पून तेल डाले गर्म करे अब गोभी के पीस को डाले और सुनहरा फ्राई कर निकाले।

  3. 3

    उसी कड़ाही में बचे हुए सारे तेल डाले अब पंच फोरम डाल दे तड़कने लगे तब 1 प्याज़ स्लाइस कर के डाले, प्याज गोल्डन हो जाय तब मसाले का पेस्ट डाल दे। सारे पाउडर मसाले, नमक भी डाल दें अब सभी को अच्छे से भुने।

  4. 4

    मसाले भून जाय तेल अलग होने लगे तब दरदरे मटर के पेस्ट को डाल दे, सभी को अच्छे से भुने। मटर अच्छे से भून जाए तब फ्राई गोभी, आलू और खड़े मटर डाल दे। 1 टेबल स्पून पानी डाल दे अब ढक कर स्लो फ्लेम पर 2 मिनट पकाए।

  5. 5

    2 मिनट बाद चेक करे सभी सब्जी अच्छे से भून गई है। अब 1 कप पानी डाल दें,गर्म मसाला भी डाल दे और इसे ढक कर 5 मिनट पकाए।

  6. 6

    5 मिनट बाद चेक करें सभी सब्जियां पक गई है और ग्रेवी भी गाढ़ी हो गई है अब गैस बंद करे, बारीक कटा हरा धनिया पत्ती डाल दें। तैयार है विंटर स्पेशल स्वादिष्ट निमोना। सर्विंग बाउल में निकाले और सर्व करे चपाती, चावल के साथ।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes