क्रिस्पी आलू मटर रोल्स

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

भारत में मानसून और स्नैक्स का एक ख़ास रिश्ता है|बारिश में चाय के साथ चाहे शाम हो या सुबह कुछ चटपटा खाने की इच्छा होती है तो यह रोल बहुत जल्दी से बन जाते है|
यह रोल खाने में समोसे जैसे टेस्ट के हैँ|बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती|
#MS

क्रिस्पी आलू मटर रोल्स

भारत में मानसून और स्नैक्स का एक ख़ास रिश्ता है|बारिश में चाय के साथ चाहे शाम हो या सुबह कुछ चटपटा खाने की इच्छा होती है तो यह रोल बहुत जल्दी से बन जाते है|
यह रोल खाने में समोसे जैसे टेस्ट के हैँ|बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती|
#MS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3 सर्विंग
  1. कवरिंग के लिए
  2. 1एंड 1/2कप मैदा
  3. 1 टेबल स्पूनआयल मोयन के लिए
  4. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  5. 1/2 टीस्पूननमक
  6. स्टफ्फिग के लिए
  7. 3छोटे आलू
  8. 1 कपफ्रॉजन मटर
  9. 1 टीस्पूनचिली फ्लैक्स
  10. 1/2 टीस्पूनजीरा
  11. 1/2 टीस्पूनसौंफ
  12. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  13. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  14. 1/2 टीस्पूननमक
  15. 2 टीस्पूनआयल
  16. 1 टेबल स्पूनमहीन कटा प्याज़
  17. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  18. रोल को डिप करने के लिए
  19. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  20. 1/4 कपपानी
  21. 1 टेबल स्पूनसफ़ेद तिल

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    स्टफ्फिग के लिए आलू को उबाल कर छील लें|मटर को भी बॉईल कर लें|कढ़ाई में आयल डालें |आयल गर्म होने पर जीरा, सौंफ डालें|जीरा तड़कने पर महीन कटा प्याज़ डालें|प्याज़ को 2मिनट भूनें अब उबली मटर और कद्दूकस किया अदरक डालें|नमक डालें|मटर को मेशर से मैश कर लें|अब कद्दूकस किया उबला आलू और स्टफ्फिग के सारे मसाले और महीन कटा हरा धनिया डालें|स्टफ्फिग को प्लेट में डालें और थोड़ा ठंडा होने दें|कवरिंग के लिए सभी सामग्री मिलाकर पानी की सहायता से समोसे जैसा आटा गूंथ लें|

  2. 2

    मैदे से एक बड़ी लोई लेकर एक बड़ी रोटी बेल कर कोने हटा कर चौकोर कर लें और लम्बी स्ट्रिप्स में काट लें|

  3. 3

    स्टफ्फिग से थोड़ी -थोड़ी स्टफ्फिग लेकर बेलनाकार आकार दें|मैदे की स्ट्रिप्स पर आलू की स्टफ्फिग रखे और मोड़ते हुए एक रोल बना लें|अब कार्नफ्लोर में पानी मिलाकर एक घोल बना लें|रोल के दोनों साइडस को घोल में डिप करके तिल चिपका दें |अब स्टफ्फिग रोल से बाहर नहीं आएगी|

  4. 4

    गर्म आयल में यह रोल डालें और सुनहरा फ्राई कर लें|गैस मध्यम रखे|स्वादिष्ट रोल तैयार हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Top Search in

Similar Recipes