गुजिया

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#EC
#Week4Happy
Holi Wishes 2025: होली आने वाली है। 13 मार्च 2025 को होलिका दहन का पर्व है और अगले दिन 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। वैसे तो होली का यह पर्व रंगभरी एकादशी से ही शुरू हो जाता है जिसकी धूम होली के बाद रंग पंचमी तक देखने को मिलती है। हालांकि मुख्य रूप से होली 13 और14 मार्च को मनाई जा रही है। होली को लेकर बच्चे से लेकर बड़े अधिकतर सभी उत्साहित होते हैं। ये खुशियों, मस्ती और रंगों का पर्व है, जिसे लौंग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मनाते है!

गुजिया

#EC
#Week4Happy
Holi Wishes 2025: होली आने वाली है। 13 मार्च 2025 को होलिका दहन का पर्व है और अगले दिन 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। वैसे तो होली का यह पर्व रंगभरी एकादशी से ही शुरू हो जाता है जिसकी धूम होली के बाद रंग पंचमी तक देखने को मिलती है। हालांकि मुख्य रूप से होली 13 और14 मार्च को मनाई जा रही है। होली को लेकर बच्चे से लेकर बड़े अधिकतर सभी उत्साहित होते हैं। ये खुशियों, मस्ती और रंगों का पर्व है, जिसे लौंग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मनाते है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1बॉउल मैदा
  2. 1 बड़ा चम्मचसूजी
  3. 2 चम्मचदेसी घी
  4. 1/2बॉउल या पानी आवश्यकता अनुसार
  5. स्टफिंग के लिए
  6. 1बॉउल मिल्क पाउडर
  7. 1/2बॉउल दूध नॉर्मल
  8. 8-10बादाम क्रश्ड
  9. 8-10काजू क्रश्ड
  10. 8-10पिस्ता क्रश्ड
  11. 2-3 बड़े चम्मचनारियल कसा
  12. 2 बड़े चम्मचकिशमिश
  13. 2 बड़े चम्मचशुगर पाउडर
  14. वेजिटेबल ऑयल

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री को एक साथ रखें पैन में घी डालकर दूध डालें!

  2. 2

    मिक़्स करें अब मिल्क पाउडर डालकर मिक़्स करें!

  3. 3

    मीडियम फ़्लेम पर पर रखें चलाते हुए पकाएं!

  4. 4

    मावा तैयार करें गैस बंद करें नॉर्मल होने रखें अब एक बॉउल में मैदा डालें!

  5. 5

    सूजी डालें घी डालकर मिक़्स करें थोड़ा -थोड़ा पानी डालें!

  6. 6

    आटा गूथ लें 4-5 मिनट ढककर रखें अब मावा में शुगर पाउडर डालें!

  7. 7

    अब सारे मेवे डालें!

  8. 8

    अच्छे से मिक़्स करें!

  9. 9

    अब एक बॉउल में थोड़ा मैदा पानी डालें घोल तैयार करें अब छोटी-छोटी लोईया बनाकर तैयार करें!

  10. 10

    अब रोटी जैसे बेल लें मोल्ड में रखें!

  11. 11

    मिश्रण डालें किनारे पर घोल लगाएं!

  12. 12

    बंद करें ऐसे ही सारे गुजिया बनाकर तैयार करें!

  13. 13

    कढाई में ऑयल डालें हल्का गरम करें अब गुजिया डालें मीडियम फ़्लेम पर सुनहरा होने तक फ्राई करें ऐसे ही सारी गुजिया बनाकर तैयार करें!

  14. 14

    प्लेट में लगाएं सर्व करें!

  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes