भरवां मलाई टिंडा

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#CA2025
टिंडा यह एक पौष्टिक सब्जी है जिसमें पानी की मात्रा अधिक रहती है और कैलोरीज बहुत कम रहती है यह वजन को नियंत्रित करने में सहायक है इससे त्वचा अच्छी होती है और यह यूरिक एसिड को भी कंट्रोल करता है इसमें फाइबर भी भरपूर होता है यह हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है आज मैंने इसे भरवा तरीके से बनाया है और इसमें मैंने मलाई भी डाली है इसका स्वाद बाद ही बेमिसाल है

भरवां मलाई टिंडा

#CA2025
टिंडा यह एक पौष्टिक सब्जी है जिसमें पानी की मात्रा अधिक रहती है और कैलोरीज बहुत कम रहती है यह वजन को नियंत्रित करने में सहायक है इससे त्वचा अच्छी होती है और यह यूरिक एसिड को भी कंट्रोल करता है इसमें फाइबर भी भरपूर होता है यह हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है आज मैंने इसे भरवा तरीके से बनाया है और इसमें मैंने मलाई भी डाली है इसका स्वाद बाद ही बेमिसाल है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन लोग
  1. 300 ग्रामटिंडा
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1बड़ा प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 1हरी मिर्च
  6. पाच,छ कली लेहसुन
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  8. 1 छोटा चम्मचनमक
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 4 बड़े चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    टिंडे को छीलकर इसके बीच में चीरा लगा ले अदरक लहसुन हरी मिर्च को कूट ले इसमें नमक मिर्च हल्दी धनिया पाउडर जीरा डालकर अच्छे से मिक्स करें

  2. 2

    यह मसला टिंडा के अंदर भरे प्याज़ और टमाटर को इकट्ठा मिक्सर जार में पीस ले पैन में घी गर्म करें इसमें टिंडा को रखें धीमी आंच पर पकने दे

  3. 3

    ढक कर पकाएं 2 मिनट के बाद इसको पलट के फिर से पकाएं अब इसमें पिसा हुआ टमाटर और प्याज़ डाल दें

  4. 4

    स्वाद अनुसार नमक हल्दी लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर से टिंडा गलने तक और तेल छुटने तक ढक कर पकाएं

  5. 5

    मलाई गरम मसाला और कसूरी मेथी डालें और अच्छे से चलाते हुए एक दो मिनट तक पकाएं

  6. 6

    इसे मैंने सूखी सब्जी के तौर पर बनाया है अगर आप इसे ग्रेवी वाली बनाना चाहते हैं तो दूध या पानी ऐड करके ग्रेवी बना सकते हैं स्वादिष्ट गरमा गरम मलाई भरवां टिंडा को सर्विंग डिश में रखें

  7. 7

    इसे गरमा गरम रोटी या पूरी अथवा दाल चावल के साथ परोसे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes