पुलिहोरा

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

पुलिहोरा एक दक्षिण भारतीय व्यंजन है|इसे टेमरीण्ड राइस भी कहते हैँ|इसमें इमली और मसालों का बेहतरीन स्वाद होता है|मैंने जब इस राइस को बनाया तो पूरा किचन इसकी खुश्बू से महक उठा|मेरे घर में यह सबको बहुत पसंद आया|इस रेसिपी में ठन्डे या बचे हुए चावल का यूज़ करें जिसमे नमी ना हो|मैंने बासमती राइस का प्रयोग किया है|आप छोटे दाने वाले चावल का प्रयोग कर सकते हैँ|
#CA2025
#week17

पुलिहोरा

पुलिहोरा एक दक्षिण भारतीय व्यंजन है|इसे टेमरीण्ड राइस भी कहते हैँ|इसमें इमली और मसालों का बेहतरीन स्वाद होता है|मैंने जब इस राइस को बनाया तो पूरा किचन इसकी खुश्बू से महक उठा|मेरे घर में यह सबको बहुत पसंद आया|इस रेसिपी में ठन्डे या बचे हुए चावल का यूज़ करें जिसमे नमी ना हो|मैंने बासमती राइस का प्रयोग किया है|आप छोटे दाने वाले चावल का प्रयोग कर सकते हैँ|
#CA2025
#week17

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3 सर्विंग
  1. मसाला पाउडर के लिए
  2. 1 टेबल स्पूनतिल
  3. 1 टीस्पूनराई
  4. 1 टीस्पूनचना दाल
  5. 1 टीस्पूनउरद दाल
  6. 1/2 टीस्पूनजीरा
  7. 3लाल मिर्च
  8. 1/4 टीस्पूनमेथी दाना
  9. 2 कपपके हुए चावल
  10. पुलिहोरा के लिए
  11. 1 टीस्पूनउरद दाल
  12. 1 टीस्पूनचना दाल
  13. 2 टेबल स्पूनमूंगफली दाना
  14. 1 टीस्पूनराई
  15. 1पिंच हींग
  16. 2 टीस्पूनगुड़
  17. 1/2 कपइमली का पल्प
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 10-12करी पत्ता
  20. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मसाला पाउडर के लिए ऊपर लिखें मसाला पाउडर के सारी सामग्री लें|चित्र में मेथी दाना नहीं है पर मैंने डाला है पर फोटो खींचते समय रखना भूल गयी थीं|मेथी छोड़ कर सभी सामग्री को ड्राई रोस्ट करके ठंडा करें और मेथी मिलाकर पीस कर पाउडर बना लें|

  2. 2

    अभी एक और मसाला तैयार करना है उसके लिए मूंगफली, 2लाल मिर्च,चना दाल, उरद दाल, राई एक प्लेट में एकत्रित करके रखे|गुड़ लें|इमली को गर्म पानी में भिगो कर रखे और उसका पल्प निकाल लें|

  3. 3

    कड़ाही में 2टेबल स्पून घी डालें |हींग डालें| पहले मूंगफली डालकर धीमी गैस पर 2मिनट फ्राई करें अब साथ में उरद दाल और चना डालकर फ्राई कर लें|सबसे बाद में राई और करी पत्ता डालें|करी पत्ता के क्रिस्पी हो जाने पर इमली का पल्प और गुड़ डालें|धीमी गैस पर इस मिश्रण को 1-2मिनट उबलने दें|हल्दी, नमक डालें अब ठंडा किया चावल डालें|

  4. 4

    अब चावल को सारे मसाले के साथ अच्छी तरह मिला लें और ढक कर 2-मिनट धीमी गैस पर पकने दें|स्वादिष्ट खट्टे मीठे टेस्ट वाला पुलिहोरा तैयार है|मैंने इसे दही के साथ सर्व किया है|

  5. 5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes