मिसल पाव (30मिनट में बनने वाली रेसिपी)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

बरसात का मौसम है|इस मौसम में जैसे स्वाद भी कुछ अलग हो जाता है|सब्जी रोटी से कुछ अलग खाने का दिल करता है तो इस रेसिपी को आजमाइए इसे बनाने में मोठ का प्रयोग किया जाता है|मैंने गेहूँ के आटे से बने पाव का प्रयोग किया है|यह एक कम्पलीट रेसिपी है जो लंच या डिनर में खा सकते है|हैल्थी भी है|
#MD

मिसल पाव (30मिनट में बनने वाली रेसिपी)

बरसात का मौसम है|इस मौसम में जैसे स्वाद भी कुछ अलग हो जाता है|सब्जी रोटी से कुछ अलग खाने का दिल करता है तो इस रेसिपी को आजमाइए इसे बनाने में मोठ का प्रयोग किया जाता है|मैंने गेहूँ के आटे से बने पाव का प्रयोग किया है|यह एक कम्पलीट रेसिपी है जो लंच या डिनर में खा सकते है|हैल्थी भी है|
#MD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3 सर्विंग
  1. 1पैकेट गेहूँ के आटे से बने पाव
  2. 1/2 कपसाबूत मोठ
  3. प्याज़ पेस्ट के लिए
  4. 1मध्यम आकार का प्याज़
  5. 3-4छोटे सूखे नारियल के पीस
  6. 4-5लहसुन की कलियाँ
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  8. 2लोंग
  9. 2-3काली मिर्च
  10. 1बड़ी इलाइची
  11. 2टस्पून घी
  12. ग्रेवी के लिए
  13. 2मध्यम आकार का प्याज़
  14. 2छोटे टमाटर
  15. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  16. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  20. 1/2 टीस्पूनजीरा
  21. गेहूँ के आटे से बने पाव को सेकने के लिए बटर
  22. 7-8करी पत्ता
  23. 1 टेबल स्पूनअसली घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मोठ को धो कर रात भर पानी में भिगो कर रखे और सुबह पानी हटा कर कुकर में मोठ डालें और 1गिलास पानी और 1/4टीस्पून नमक डालकर ढक्कन लगा कर 2-3सीटी आने दें|

  2. 2

    2टीस्पून असली घी कढ़ाई में डालें और नारियल के टुकड़े डालकर हल्के ब्राउन होने तक फ्राई करें|1प्याज़ को छील कर धो लें और लम्बा काट लें|लहसुन को छील कर धो लें अब नारियल निकाल कर इसी घी में प्याज़ और लहसुन को हल्का ब्राउन कर लें|

  3. 3

    प्याज़ को ठंडा होने दें और अदरक, लोंग, काली मिर्च, बड़ी इलाइची, प्याज़, लहसुन, नारियल के टुकड़ों को मिक्सी के चटनी जार में डालकर पीस कर पेस्ट बना लें|

  4. 4

    प्याज़ को छील कर धो लें और लम्बा काट लें|टमाटर को भी लम्बा काट लें|अब कढ़ाई में 1टेबल स्पून घी डालें जीरा डालें जीरा तड़कने पर करी पत्ता और कटा प्याज़ डालें और प्याज़ को हल्का ब्राउन होने तक भूनें|अब भुना हुआ प्याज़ का पेस्ट डालें|2मिनट भूनने के बाद कटे टमाटर डालकर 1मिनट भूनें|

  5. 5

    ऊपर लिखें सारे मसाले और स्वादानुसार नमक डालकर 3-4मिनट धीमी गैस पर भूनने के बाद उबली मोठ डालें|याद रखे हम थोड़ा नमक मोठ उबालते समय डाल चुके हैँ| 1कप पानी डालकर ढक कर 3-4मिनट मोठ को पकने दें|मिसल को हरे धनिये से गर्नीश करें|मिसल रेडी है|

  6. 6

    नॉन स्टिक तवे को गैस पर रखे|गैस ऑन करें और थोड़ा सा बटर तवे पर डालें|पाव को बीच से काट कर गर्म तवे पर रखकर मध्यम गैस पर सेक लें|मिसल को लम्बे कटे प्याज़, टमाटर, महीन कटे हरे धनिये, बीच से कटी हरी मिर्च से गर्नीश करें|सिके हुए पाव के साथ सर्व करें|

  7. 7

    नोट -मैंने मोटे नमकीन सेव का यूज़ नहीं किया आप चाहे तो मिसल को मोटे रतलामी सेव से गर्नीश कर सकते हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes