ऑरेंज नारियल लड्डू

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#FA
#त्योहारों_का_स्वाद
#जन्माष्टमी_और_स्वतंत्रता_दिवस_स्पेशल
#ऑरेंज_नारियल_लड्डू
आज जन्माष्टमी🙏 और स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳के उपलक्ष में मैंने नारियल के लड्डू बनाए हैं नारियल के लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं और यह नारियल से बनने वाले लड्डू झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं आप इन्हें मिल्कमेड के साथ भी बना सकते हैं ,दूध मलाई के साथ भी बना सकते हैं आज मैंने जो नारियल के लड्डू बनाए हैं वह मलाई और चाशनी के साथ बनाए हैं जो की झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं और खाने में भी बहुत टेस्टी लगते हैं और भगवान के भोग के लिए भी बहुत प्रिय है💕💕

ऑरेंज नारियल लड्डू

#FA
#त्योहारों_का_स्वाद
#जन्माष्टमी_और_स्वतंत्रता_दिवस_स्पेशल
#ऑरेंज_नारियल_लड्डू
आज जन्माष्टमी🙏 और स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳के उपलक्ष में मैंने नारियल के लड्डू बनाए हैं नारियल के लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं और यह नारियल से बनने वाले लड्डू झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं आप इन्हें मिल्कमेड के साथ भी बना सकते हैं ,दूध मलाई के साथ भी बना सकते हैं आज मैंने जो नारियल के लड्डू बनाए हैं वह मलाई और चाशनी के साथ बनाए हैं जो की झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं और खाने में भी बहुत टेस्टी लगते हैं और भगवान के भोग के लिए भी बहुत प्रिय है💕💕

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 व्यक्ति
  1. 1 कटोरीनारियल का बुरादा
  2. 2 चम्मचदूध की ताजा मलाई
  3. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  4. 1 कटोरीतैयार चाशनी
  5. चाशनी के लिए
  6. 1 कटोरीचीनी,एक कटोरी पानी
  7. 2छोटी इलायची, एक चुटकी ऑरेंज कलर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चाशनी बना लेंगे या आपने कुछ बनाया हो मीठा तो उसमें अगर चाशनी बच गई हो तो आप वह भी यूज़ कर सकते हैं

  2. 2

    आप एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर उसे एक उबाल आने दे तब तक हिलाते रहे फिर धीमी आंच पर इसे पकने दे और इसमें इलायची कूट के डाल दे और ऑरेंज कलर डालकर मिक्स कर दे, जब यह शुगर सिरप गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दे, आप एक कढाई लेंगे और उसमें नारियल पाउडर को ड्राई रोस्ट करेंगे

  3. 3

    जब नारियल पाउडर ड्राई रोस्ट हो जाए तो हम इसमें ताजा मलाई डाल देंगे और उसे अच्छी तरह से नारियल के पाउडर में मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    अब इस मिश्रण को हम चाशनी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  5. 5

    और इसके लड्डू बनाएंगे और थोड़ा सा नारियल पाउडर हम एक प्लेट में लेंगे जिसमें हम लड्डू बनाने के बाद व्हाइट नारियल पाउडर से इसको कोट कर लेंगे

  6. 6

    सारे लड्डू हम इसी तरह बना लेंगे और फिर इसके ऊपर हम पिस्ते की कटिंग लगाएंगे तो हमारे तीनों कलर मिक्स हो गए ऑरेंज लड्डू ग्रीन पिस्ता व्हाइट ऊपर नारियल पाउडर

  7. 7

    तो आप भी यह स्वादिष्ट लड्डू ट्राई करें और जन्माष्टमी के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस भी मनाये 🇮🇳❤️🇮🇳❤️😋👌👌😚🙏

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes