पालक पनीर (Palak Paneer Recipe in Hindi)

Divya Kewlani
Divya Kewlani @cook_14354533
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलो पालक
  2. 200 ग्राम पनीर
  3. 2प्याज़ बड़े कटे हुए
  4. 4टमाटर बड़े कटे हुए
  5. 1 बड़ा चम्मच अदरक, लहसुन और हरी मिर्च बड़े कटे हुए
  6. 2 चम्मच गेहूं का आटा
  7. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  8. 2 चम्मच गरम मसाला
  9. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले पालक को साफ करके धो लें अब कूकर में थोड़ा निम्बू और एक चम्मच शक्कर डालकर उबालकर साइड में रख दें।

  2. 2

    अब एक पान को गैस पर रखकर दो बड़े चम्मच तेल डालकर जीरा डालें उसमे बड़े कटे हुए मिर्च,लहसून, अदरक और प्याज डालकर धीमी आंच पर गुलाबी होंने तक भूने अब उसमें टमाटर डालकर थोड़ी देर भुने और ठंडा करके उबली हुई पालक के साथ ग्राइंड कर ले।

  3. 3

    अभी वही पैन में दो चम्मच तेल डालकर हल्का गर्म होने पर उसमे गेहूं का आटा,धनिया, मिर्च पाउडर, हल्दी भुने और उसमें ग्राइंड किया सारा पेस्ट डाल दें अभी स्वादानुसार नमक और गरम मसाला डालकर गरमागरम ग्रेवी में पनीर के पीस काटकर डालें।

  4. 4

    अब हेल्थी और टेस्टी पालक पनीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Kewlani
Divya Kewlani @cook_14354533
पर

कमैंट्स

Similar Recipes