सांबर (Sambhar recipe in hindi)

Bharti
Bharti @cook_15108992
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपअरहर की दाल -
  2. 3टमाटर -
  3. 1 इंच टुकड़ाअदरक -
  4. 2हरी मिर्च -
  5. 1 कपलौकी - (बारीक कटी हुई)
  6. 10-12बीन्स - (1 इंच के टुकड़ों में कटी हुई)
  7. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  8. 15-20करी पत्ता -
  9. 2 टेबल स्पूनइमली का पल्प-
  10. 1/2 छोटी चम्मचराई -
  11. 1/4 छोटी चम्मचमेथी के दाने -
  12. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  13. 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  14. 3-4 टेबल स्पूनतेल -
  15. 2 चम्मचसांबर मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्जियों को एक पैन में 1/2 कप पानी डालकर ढककर मध्यम आंच पर हल्की नरम होने तक पकने दीजिए. थोड़ी देर बाद सब्जियों को चैक कीजिए. अगर ये नरम ना हुई हो, तो इन्हें कुछ देर और पकने दीजिए.

  2. 2

    सांबर बनाने के लिए एक बरतन में 2 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. गरम तेल में सरसों, मेथी डालकर हल्का सा भूनिए और इसके बाद, करी पत्ते, हल्दी पाउडर और पिसा हुआ मसाला डाल दीजिए और भून लीजिए.

  3. 3

    मसाला भुन जाने पर उबाली हुई सब्जियों को इसमें डाल दीजिए. साथ में 2 कप पानी भी डाल दीजिए और इसे उबलने दीजिए. मैश की हुई दाल को भी इसमें मिला दीजिए और सांबर में 1 कप पानी, इमली का पल्प और नमक डालकर मिला दीजिए.

  4. 4

    सांबर में उबाल आने के बाद, सांबर को धीमी आंच पर 4 से 5 मिनिट और पकने दीजिए. 5 मिनिट बाद, सांबर बनकर तैयार हो गया है. इसमें हरा धनिया डालकर मिलाइए.

  5. 5

    गरमागरम सांबर इडली के साथ परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti
Bharti @cook_15108992
पर

Similar Recipes