झारा कढ़ी /सेव कढ़ी

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#बुक
#पोस्ट17
#1_12_2019
#विंटर

छत्तीसगढ़ में कई तरह की कढ़ी बनाएं जाते हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं उन कढ़ियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं झारा कढ़ी को । इसे बनाना भी बहुत आसान है।
झारा कढ़ी‌ चावल के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं.
गरमा गरम कढ़ी चावल के साथ परोसिये और खाइये ।

झारा कढ़ी /सेव कढ़ी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#बुक
#पोस्ट17
#1_12_2019
#विंटर

छत्तीसगढ़ में कई तरह की कढ़ी बनाएं जाते हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं उन कढ़ियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं झारा कढ़ी को । इसे बनाना भी बहुत आसान है।
झारा कढ़ी‌ चावल के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं.
गरमा गरम कढ़ी चावल के साथ परोसिये और खाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 सर्विंग
  1. 2 कटोरी बेसन (डेढ़ कटोरी सेव के लिए+ आधा कटोरी कढ़ी के लिए)
  2. 200 ग्रामखट्टा दही
  3. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 2 चम्मचसरसों
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 4-5हरी मिर्च लंबे कटे हुए
  8. 2खड़ा लाल मिर्च
  9. 8-10करी पत्ता
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  12. 1/2 कप धनिया पत्ती बारीक कटा हुआ
  13. 1 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    डेढ़ कटोरी बेसन को छान कर, एक बर्तन में निकाल लीजिए ।

  2. 2

    बेसन में थोड़ा सा नमक, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और पानी डाल लीजिए ।

  3. 3

    और पकोड़े बनाने के जैसा गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए

  4. 4

    200 ग्राम दही को निकाल कर किसी बर्तन में रखें ।

  5. 5

    बचा हुआ आधा कटोरी बेसन दही में डाले, और उसमे थोड़ा पानी भी डाले ।

  6. 6

    और मथनी से अच्छे से घोलें ताकि गुठलियां न बनें और इस घोल को ढ़ंक कर अलग रख दें ।

  7. 7

    एक कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये ।

  8. 8

    अब इसमें दो चम्मच सरसों डाल दीजिए ।

  9. 9

    अब इसमें एक चम्मच जीरा डाल दीजिए ।

  10. 10

    अब इसमें लंबे कटे हुए मिर्च और करी पत्ता को डाल दीजिए ।

  11. 11

    अब इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर दो खड़ा लाल मिर्च और डाल दीजिए ।

  12. 12

    अब इसमें एक चम्मच हल्दी डाल दीजिए और भूनें ।

  13. 13

    अब इसे अच्छे से भूनें । फिर गैस की आंच को धीमा कर के इसमें बेसन के घोल को डाल दीजिए । और उबाल आने दें ।

  14. 14

    सेव बनाने के लिये एक बड़े छेद वाली कलछी (झारा चम्मच) ले लीजिए ।

  15. 15

    और उसमें थोड़ा सा पेस्ट को रख दीजिए

  16. 16

    कर हाथों से दबा कर सेव को उबलते हुए कढ़ी में डालते जाइए ।

  17. 17

    और कढ़ी को चम्मच से चलाते रहिये और पकने दीजिए ।

  18. 18

    फिर से उबाल आने के बाद इसमें स्वादानुसार नमक और धनिया पत्ती डाल कर मिला दीजिये । और 10-15 मिनिट तक पकने दें ।

  19. 19

    गैस धीमी कर दीजिये । और एक चम्मच कढ़ी के सेव को प्लेट पर निकाल कर उसे चम्मच से काट कर देखें अगर ये कट जाते है तो कढ़ी तैयार हो गई हैं।

  20. 20

    छत्तीसगढ़ का फेमस झारा कढ़ी तैयार हैं ।

  21. 21

    झारा कढ़ी के साथ चावल बहुत अच्छे लगते हैं । गरमा गरम कढ़ी चावल, चपाती या परांठे के साथ परोसिये एवं खाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes