आटे की मीठी मठरी (aate ki mithi mathri recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

सुबह शाम बच्चों को कुछ स्नैक्सऔर बिस्कुटखाने को चाहिये होते हैं।मैदा के बिस्कुटऔर मठरी के बजाय बच्चों के लिये आटे की मठरी कहीं अधिक अच्छी होतीं हैं।

#Shaam

आटे की मीठी मठरी (aate ki mithi mathri recipe in Hindi)

सुबह शाम बच्चों को कुछ स्नैक्सऔर बिस्कुटखाने को चाहिये होते हैं।मैदा के बिस्कुटऔर मठरी के बजाय बच्चों के लिये आटे की मठरी कहीं अधिक अच्छी होतीं हैं।

#Shaam

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 min
25-30 मठरी
  1. 1.5 कपगेहूँ का आटा -
  2. 1/4 कपसूजी -
  3. 1/4 कपघी -
  4. 1/4 कपचीनी -
  5. 2 चम्मचतिल -
  6. आवश्यकतानुसारघी - मठरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

35-40 min
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में 1/4 कप पानी और चीनी
    डालकर गरम करके चीनी के पानी में घुलने पर
    गैस बंद करके पानी को थोडा़ सा ठंडा होने देंगें।

  2. 2

    एक बड़े बाउल में आटा, सूजी, घी, तिल डाल
    कर अच्छी तरह से मिला लेंगें।

  3. 3
  4. 4

    अब आटे में चीनी का पानी डालते हुए सख्त
    आटा गूंथकर,ढककर 15 -20 मिनिट के लिए
    रख देंगें।

  5. 5

    अब गूंथे हुए आटे को अच्छी तरह से मसाला
    -मसलकर तैयार किए हुए आटे से छोटी-छोटी
    लोइयां बनाकर, इन्हें हथेली पर रखकर दूसरी
    हाथ से दबाते हुए, बढ़ाकर मठरी तैयार कर
    लेंगें।(मठरी को बेलन से बेलकर भी बढ़ाया जा
    सकता है )

  6. 6

    अब कढ़ाई में घी गरम होने पर इन मठरियों को
    घी में धीमी आँच में डाल कर पलट-पलट कर
    सुनहरा होने तक तल लेंगें।

  7. 7

    अब तली गई मठरियों को प्लेट में निकालकर रख
    लेंगें।

  8. 8

    अब आटे की मीठी मटरी बनकर तैयार है।

  9. 9

    यह मठरी 2 महिने तक उपयोग में लाई जा
    सकती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes