मसाला डोसा (masala dosa recipe in hindi)

Neha Kumari
Neha Kumari @cook_20893917

#myninthrecipe
#Hw
#मार्च
मसाला डोसा खाने मै बहुत अच्छा लगता है ये कम तेल मै भी बनाया जा सकता है ये कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन वाला भोजन है

मसाला डोसा (masala dosa recipe in hindi)

#myninthrecipe
#Hw
#मार्च
मसाला डोसा खाने मै बहुत अच्छा लगता है ये कम तेल मै भी बनाया जा सकता है ये कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन वाला भोजन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपघुला हुआ उरद दाल
  3. 1 छोटा चम्मचमेथी दाने
  4. 3/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकता अनुसारतेल डोसा सेकने के लिए
  7. डोसा का मसला तैयार करने के लिए :
  8. 6 7आलू मिडियम आकार उबले हुए
  9. 1 छोटी कटोरीहरी मटर
  10. 2प्याज बारीक कटी हुईव
  11. 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  13. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  14. 2 चम्मचतेल
  15. आवश्यकता अनुसारबेदाम के थोड़ा दाने भूनें हुए
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल, मेथी और चावल को अलग-अलग धो कर रात में भि‍गो दें। सुबह दाल का पानी निकाल कर उसे मेथी के साथ बारीक पीस लें। इसके बाद चावल का पानी निकाल दें और उसे थोड़ा मोटा पीस लें। अब दोनों चीजों को आपस में मिला दें। इसके बाद इसमें नमक और किसी गरम जगह पर ढ़क कर 12-13 घंटे के लिए रख दें। इससे मिश्रण अचछा हो जाएगा और इसका आकार फूल कर दो गुना हो जाएगा।

  2. 2

    अब आलू ठंडा होने के बाद उसका छिलका निकाल लें फिर उसे मैस कर ले कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें प्याज डालें और हल्की भूरी भून लें। फिर कढ़ाई में धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर, नमक, हरी मिर्च और अदरक डालें और 1 मिनट तक भून लें।

  3. 3

    अब इसके बाद मसाले में मटर के दाने और 2 बड़े चम्मच पानी डालें और ढ़क कर तब तक पकायें, जब तक मटर के दाने मुलायम न हो जाएं। फिर मसाले में मैश किया हुआ आलू डालें और 2 मिनट तक भून लें। इसके बाद कढ़ाई में हरी धनिया डालें और बेदाम भूना हुआ डाल करके गैस से उतार कर अलग रख दें।

  4. 4

    डोसा बनाने की बारी है। डोसा इसके लिए पहले चावल वाले मिश्रण को एक बार चला लें। यह पकौड़े के घोल से थोड़ा पतला होना चाहिए। अगर यह ज्यादा गाढ़ा हो, तो थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब डोसा हल्का-हल्का सिंक जाए, 2 बड़े चम्मच मसाला (आलू का मिश्रण डोसे के बीच में डालें अच्छी तरह से फैला दाना है अब उपरी परत को सेकना है अब छोलनी की सहायता से अच्छी तरह से पलट दे और सेकने दे फिर डोसा को एक प्लेट में रख लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Kumari
Neha Kumari @cook_20893917
पर

कमैंट्स

Similar Recipes