टमाटर की स्वादिष्ट चाट (Tamater ki swadisth chat recipe in hindi)

Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali) @cook_17472783
कायमगंज
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4मध्यम आकार के टमाटर
  2. 6मध्यम आकार के उबले हुए आलू
  3. थोड़ी सी मीठी चटनी
  4. थोड़ी सी खट्टी चटनी
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  9. 2 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  10. 1/4 चम्मचखटाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम टमाटर को दो भागों में काट लेंगे।

  2. 2

    उबले हुए आलू को छील कर फोड़ लेंगे ।अब हम आलू में डालेंगे नमक, मिर्च और खटाई।

  3. 3

    सभी चीजों को आलू में मिला देंगे ।अब हम डालेंगे धनिया कटा हुआ और हरी मिर्च। इसको भी आलू में मिला देंगे।

  4. 4

    जो हमने टमाटर काटा था उसका गूदा निकाल लेंगे।

  5. 5

    अब आलू को टमाटर में भरेंगे।

  6. 6

    अब टमाटर को एक के ऊपर एक रख देंगे ।

  7. 7

    अब टिक्की वाला तवा लेंगे ।तवे को गर्म होने देंगे ।अब तेल को तवे पर डाल देंगे ।अब टमाटर को तवे पर रख देंगे ।

  8. 8

    अब आंच को बिल्कुल लो रखेंगे ।जब टमाटर बिल्कुल मुलायम हो जाये तब हम कलछी की सहायता से टमाटर और आलू को अच्छे से मिलाएंगे ।अब हम टमाटर के गूदे को टमाटर में मिला देंगे।

  9. 9

    अब कलछी की सहायता से धूमाते हुए चाट को भूनेगें ।

  10. 10

    अब चाट बन कर तैयार है। गैस को बंद कर देंगे ।चाट को दोने में निकाल लेंगे। अब हम डालेंगे खट्टी-मीठी चटनी। कटे हुए धनिए से सजाएंगे लिजिए बहुत ही स्वादिष्ट टमाटर की चाट बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

Similar Recipes