पंजाबी कढ़ी (Punjabi kadhi pakoda)

Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. पकोड़े के लिए👇
  2. 1/2 कटोरीबारीक कटा पालक
  3. 1/2 कटोरीबारीक़ बेसन
  4. 1/2 चम्मचसाबूत धनिया (कूट कर ले)
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. नमक सवाद अनुसार
  7. तलने के लिए तेल
  8. कढ़ी के लिए👇
  9. 1/2 कटोरीबेसन
  10. 1 कटोरीखट्टी दही
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  13. 1 चम्मचलहँसुन का पेस्ट
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 1 चुटकीहींग
  18. 2बढ़े चम्मच सरसो का तेल
  19. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  20. तड़के के लिए👇
  21. 1बढ़ चम्मच सरसो का तेल
  22. 1डंडी कढ़ी पत्ता
  23. सुखी साबुत लाल मिर्च
  24. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पकोड़े बनाने के लिए सारी सामग्री को मिलाकर अच्छे से 5 मिनट फेटे ओर गरम तेल में पकोड़े बनाले।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल गरम करे उसमे मेथी दाना,जीरा, डाले फिर उसने लहँसुन का पेस्ट डालकर 5 सेकेंड भुने, फीर एक बर्तन में बेसन का थोड़ा पेस्ट बनाकर उसमे खट्टी दही और सारे मसाले मिलाकर तुरंत कड़ाई में डालदें।

  3. 3

    फीर 4 गुना पानी डालदें। ओर आँच धीमी करदे। जब कढ़ी में उबाल आजाये तो उसमे पकोड़े डालदें ओर कढ़ी को 1 से डेढ़ घंटे तक पकने दे धीमी आंच पर।

  4. 4

    जब कढ़ी पाक जाए और गाढ़ी होजाये तब तड़का बनाये। तड़के के लिए तेल गरम करे उसमे जीरा,हींग डालकर सुखी लाल मिर्च डालें और कढ़ी पत्ता डाले तुरंत काश्मीर लाल मिर्च डालें और तड़के को तुरंत कढ़ी के ऊपर डालदें।

  5. 5

    पंजाबी कढ़ी पकोड़ा तैयार है। गरमागरम चावल के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
पर
New Delhi
happiness is homemadeinstagram- @ektarajput57 ( @cookwithekta )
और पढ़ें

Similar Recipes