शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
5 नग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 चम्मचएक्टिव ड्राई यीस्ट
  3. 2 चम्मचशक्कर
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1/2 कपदूध
  6. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारपानी
  8. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    एक कटोरी में आधा कप गुनगुना दूध लेकर उसमें शक्कर घोले | यीस्ट डालकर मिक्स करें व 15 से 20 मिनट तक इसको फूलने के लिए रख दें | यदि नियत समय में यह फूल जाता है तो ही आपकी पाव सही बनेगी |

  2. 2

    एक परात लें उसमें मैदा नमक और मिल्क पाउडर डालकर छान लें |

  3. 3

    यीस्ट के फूलने के बाद इसे छाने हुए मैदे में मिलाएं व खूब मसले | अब इसमें बटर डालें व मसलकर मुलायम आटा गूंथ लें |

  4. 4

    ध्यान रहे आपको आटा कम से कम 12 से 15 मिनट तक मलना है |

  5. 5

    अब किसी बड़े कटोरे में आटे को ऊपर से तेल लगाकर व नम कपड़े से ढककर डबल होने तक रख दें | अधिकतम 2 घंटे में आटा डबल हो जाता है |

  6. 6

    1 प्लेट को ग्रीस करें आटे के छोटे पेड़े बनाएं वह दूर-दूर इन्हें रखें फिर से आधे घंटे के लिए ढककर रख दें |

  7. 7

    कूकर को प्रीहीट करें | उसमें एक स्टैंड रख दें |

  8. 8

    अब इसमें आटे के पेड़ों वाली प्लेट रख दें | कुकर में रखने से पहले ब्रश से हल्के हाथों से पेड़ों पर बटर लगा दें |

  9. 9

    कूकर का ढक्कन बंद करके सीटी निकाल दे और धीमी आंच पर 30 मिनट के लिए बेक होने रख दें | 30 मिनट बाद कुकर खोल कर देख ले यदि पाव ऊपर से ब्राउन हो गई है तो गैस बंद कर दें नहीं तो 10 मिनट इसे और पकाएं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes