दाल फ्राई विथ तड़का (Dal fry with tadka recipe in Hindi)

Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
Surat Gujarat
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीअरहर की दाल
  2. 1/2 कटोरीमूंग की पीली दाल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2-3 चमचतेल
  5. 1 चमचअदरक लहसुन की पेस्ट
  6. 1बारीक कटा प्याज
  7. 1/2 कटोरीटमाटर की प्युरी
  8. 2लौंग
  9. 2टुकडा दालचीनी
  10. 1-2सूखी लाल मिर्च
  11. 4-5कड़ी पत्ते
  12. 1 चमचगरम मसाला पंजाबी
  13. 1.5 चमचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चमचहल्दी पाउडर
  15. 2 चमचनींबू का रस
  16. तड़के के लिए:-
  17. 2 चमचतेल
  18. 1 चमचसरसो
  19. 1 चमचजीरा
  20. 1/2 चमचहींग
  21. 3-4कड़ी पत्ते
  22. 2सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल फ्राय बना ने के लिए अरहर दाल और मूंग की पीली दाल को एक कुकर में उबले करे।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें फिर उसमे लौंग, दालचीनी और सूखी लाल मिर्च डाले फिर कढ़ी पत्ता अदरक लहसुन की पेस्ट और प्याज़ डालकर दो मिनट सोते करे।

  3. 3

    अब टमाटर की प्युरी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला डालकर तीन मिनट सोते करे फिर उबले की हुई दाल में डाले और अच्छी तरह से हिलाएं फिर नमक और नींबूका रस डाले फिर अच्छी तरह से हिलाएं।

  4. 4

    अब एक तड़का पेन में तेल गरम करें फिर सूखी लाल मिर्च,सरसो और जीरा डाले और चटकने दे फिर कढ़ी पत्ता आधी चमच लाल मिर्च पाउडर और हींग डालकर दाल में डाले।

  5. 5

    अब दाल को सर्विंग बाउल में निकाल के जीरा राइस और प्याज़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
पर
Surat Gujarat

Similar Recipes