बेसन बर्फी (Besan Barfi recipe in Hindi)

Pooja Monu Bindal
Pooja Monu Bindal @cook_23727725
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
10 लोगों के लिए
  1. 400 ग्रामबेसन
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 300 ग्राममावा
  4. 300 ग्रामदेसी घी
  5. 1 कटोरीकाजू पिस्ता बादाम कटे हुए
  6. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई मे घी डालकर गैस पर रखे और उसमे बेसन डालकर भूरा होने तक 10 मिनट तक चम्मच से चलाये

  2. 2

    अब उसमे थोड़ा पानी डालकर 5 मिनट तक चलाये थोड़ा सूखने पर मावा डाले और 5-10 तक मिनट तक चलाये

  3. 3

    अब उसमे चीनी डाले और 10 मिनट तक सूखने तक चलाये और अब गैस से उतार ले और एक थाली मे घी लगाकर सारा बेटर उसमे डाले और काजू बादाम पिस्ता सब ऊपर से सजाकर ठंडा होने के लिए रख दे और ठंडा होने पर मनचाहे आकार मे काटकर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Monu Bindal
Pooja Monu Bindal @cook_23727725
पर

Similar Recipes