काजू करी (Kaju curry recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 mins
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपकाजू
  2. 1 बड़ा चम्मचतेल या मक्खन
  3. ग्रेवी बनाने के लिए ---
  4. 3बड़े पके टमाटर, कटे हुए
  5. 2तेज पत्ते
  6. 20-25काजू
  7. 1 चम्मचअदरक-लसहुन का पेस्ट
  8. 2हरी मिर्च, कटी हुई
  9. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 2-3 बड़े चम्मचताजी क्रीम
  12. आवश्यकतानुसार पानी
  13. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  14. 1/2 छोटा चम्मचचीनी
  15. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ते, कटे हुए
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30-40 mins
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही रख कर एक चम्मच मक्खन गर्म करें. ध्यान रहे कि मक्खन जले नहीं, इसके लिए आंच धीमी रखें.

  2. 2

    अब इसमें काजू डालें और हल्के भूरे होने तक भूनें. कड़छी से चलाते रहें ताकि ये जलें नहीं.
    भुने हुए काजू को एक प्लेट पर निकाल लें.

  3. 3

    अब उसी कड़ाही में एक तेज पत्ता डालें और कुछ सेकेंड तक इसे भूनें. अब इसमें कटे हुए टमाटर और पानी डाल कर गलने दें.
    जब तक टमाटर पक रहे हों तब एक मिक्सर जार में 20-25 काजू पीस कर बारीक पाउडर बना लें.

  4. 4

    पाउडर को एक बाउल में निकाल कर रख लें.
    अब टमाटर गल चुके हैं तो गैस बंद कर इनको ठंडा होने दें.

  5. 5

    ठंडा होने के बाद इसमें से तेज पत्ता निकाल लें और इसे उसी जार में डाल कर प्यूरी बना लें.
    अब उसी पैन को मध्यम आंच पर रखकर 2 चम्मच मक्खन डालें.
    इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और हल्का भूरा होने तक भूनें.
    अब इसमें काजू पाउडर डालें और कड़छी से चलाते रहें. आंच मध्यम रखें ताकि यह आसानी से पके और बर्तन में चिपके नहीं.

  6. 6

    काजू पाउडर का रंग सुनहरा होने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी मिलाएं और अच्छी तरह चलाते हुए पकाएं. मध्यम आंच पर इसे 4 मिनट तक पकाएं.

  7. 7

    अब इस मिश्रण में कश्मीरी लाल मिर्च या देगी मिर्च डालें और अच्छी तरह चलाएं.
    इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और पकाएं.
    हरी मिर्च डालकर ग्रेवी को 3 से 4 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं.
    इसके बाद ग्रेवी में नमक डालकर 2 मिनट तक और पकाएं.
    अब ग्रेवी में गरम मसाला, क्रीम, कसूरी मेथी और मेथी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

  8. 8

    जब क्रीम इसमें अच्छी तरह मिल जाए तो गैस बंद कर दें.
    धनिया पत्ते से गार्निश कर तंदूरी रोटी, नान, रोटी, जीरा राइस या वेज पुलाव के साथ सर्व करें.

  9. 9

    मैंने आधा चम्मच राई और जीरा डाला है आप चाहे तो डाल सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes