करेला चाट (karela chaat recipe in Hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#chatori
इलाहाबाद की प्रसिद्ध करेला चाट
चटपटी चाट के दीवाने हर शहर, हर गली ,हर नुक्कड़ में मिल जाते हैं। हर जगह मिलने वाली चाट की अपनी एक खासियत होती है, अपना एक स्वाद होता है। इसी क्रम में प्रस्तुत हैं इलाहाबाद की प्रसिद्ध करेला चाट जिसका कुरकुरा चटपटा स्वाद बहुत ही मजेदार होता है।

करेला चाट (karela chaat recipe in Hindi)

#chatori
इलाहाबाद की प्रसिद्ध करेला चाट
चटपटी चाट के दीवाने हर शहर, हर गली ,हर नुक्कड़ में मिल जाते हैं। हर जगह मिलने वाली चाट की अपनी एक खासियत होती है, अपना एक स्वाद होता है। इसी क्रम में प्रस्तुत हैं इलाहाबाद की प्रसिद्ध करेला चाट जिसका कुरकुरा चटपटा स्वाद बहुत ही मजेदार होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मि
4 लोग
  1. करेला बनाने की सामग्री
  2. 250 ग्राममैदा
  3. 4 चम्मचतेल मोयन के लिए
  4. 1/4 चम्मचअजवाइन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  7. 1/4 चम्मचकुटी हुई काली मिर्च
  8. चाट बनाने के लिए सामग्री
  9. 250 ग्रामसूखी मटर
  10. 4 बड़े चम्मचइमली की मीठी चटनी
  11. 3 बड़े चम्मचहरी चटनी
  12. 1 कपदही फेंटा हुआ
  13. 1/2 चम्मचभुने हुए जीरे का पाउडर
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचकाला नमक
  16. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  17. आवश्यकता अनुसार बारीक सेव

कुकिंग निर्देश

40मि
  1. 1

    मैदा में पहले मोयन,नमक, अजवाइन और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, और बिना पानी डाले मैदा को हाथ से लड्डू की तरह बांधे और उछाल कर देखें अगर यह नहीं टूटता है इसका मतलब है कि मोयन ठीक है। अगर बिखर जाता है तो थोड़ा तेल और मिलाएं। थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी डालकर मठरी के जैसा सख्त गूंथ लें।15 मिनट रेस्ट देने के बाद इसकी लोई तोड़कर छोटी-छोटी पतली पूड़ियां बेले।

  2. 2

    इसमें चित्र अनुसार चाकू से काट लगा दें और फिर उसे रोल कर के मोड़ दें और किनारे चिपका दें।

  3. 3

    इसी तरह सारे करेले तैयार कर ले और धीमी आंच पर तल लें।

  4. 4

    सूखी मटर को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख ले।

  5. 5

    अब 1 कुकर में थोड़ा सा नमक और पानी डालकर मटर को उबाल लें।

  6. 6

    प्लेट में दो करेले रखें, उसके ऊपर दो चम्मच उबली मटर डालें,ऊपर से मीठी चटनी और खट्टी चटनी और दही डालें, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च, काला नमक छिड़कें । बारीक सेव और हरी धनिया से गार्निश करें।

  7. 7

    आप चाहे तो इसमें उबले आलू और अपने स्वादानुसार प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक के लच्छे भी काट कर डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes