आलू लच्छा ड्राई फ्रूट्स नमकीन (Aloo lachha dry fruits namkeen recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

आलू लच्छा ड्राई फ्रूट नमकीन व्रत के लिए झटपट से बन जाने वाली नमकीन है।जिसे आप कभी भी खाएं आपको इसका स्वाद बहुत पसंद आने वाला है।
#Sawan

आलू लच्छा ड्राई फ्रूट्स नमकीन (Aloo lachha dry fruits namkeen recipe in Hindi)

आलू लच्छा ड्राई फ्रूट नमकीन व्रत के लिए झटपट से बन जाने वाली नमकीन है।जिसे आप कभी भी खाएं आपको इसका स्वाद बहुत पसंद आने वाला है।
#Sawan

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60-70 min
10+
  1. 4कद्दूकस किये हुए आलू
  2. 2 कपमखाना
  3. 2 कपसूखा नारियल
  4. 1 कपखरबूजे के बीज
  5. 1 कपमूंगफली के दाने
  6. 1/2 कपबादाम
  7. 1/2 कपकाजू
  8. 1/2 कपकिशमिश
  9. 1/2 कपसाबूदाना
  10. 3 चम्मचसेंधा नमक
  11. 1+1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर-
  12. आवश्यकता अनुसारमूंगफली का तेल - तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

60-70 min
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छीलकर एक बाउल में पानी
    रखकर आलू को कद्दूकस करके लच्छे बना लेंगे।
    पानी में डालने से आलू काले नहीं पड़ेंगे।

  2. 2
  3. 3

    अब लच्छो को 2-3 बार पानी से अच्छे से धो लेंगे
    ताकि आलू का स्टार्ट अच्छे से निकल जाये। अब लच्छा को कपड़े पर डालकर तौलिए से अच्छे
    पौंछ लेंगे।

  4. 4

    साबुदाना में 1 चम्मच पानी डाल कर इन्हें अच्छे से
    मिलाकर 2-3 मिनिट बाद एक बार फिर से
    मिलायेगे।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके लच्छे डालकर
    मध्यम आँच पर सुनहरा होने तक तल लेंगे।

  6. 6

    अब कढ़ाई में ही एक छलनी से दूसरे छलनी पर
    सारे लच्छे डाल देंगे। ताकि अतिरिक्त तेल कढ़ाई में
    ही रह जाये।अब छलनी में निकाल कर प्लेट पर रख लेंगें। इसके
    बाद पेपर नैपकिन पर निकाल लेंगें ताकि अतिरिक्त
    तेल सोख ले।

  7. 7

    अब कढ़ाई में साबूदाना डालकर मध्यम आँच पर
    थोड़ा-थोडा़ चलाते हुए 5- 6 मिनट तक तल लेंगे। अब कढ़ाई में ही एक छलनी से दूसरे छलनी पर सारे साबूदाना डाल देंगे। ताकि अतिरिक्त तेल कढ़ाई में
    ही रह जाये।

  8. 8

    अब गैस धीमे करके मध्यम आँच पर बादाम को
    गोल्डन ब्राउन होने तक तलकर प्लेट में निकालकर
    पेपर नैपकिन पर निकाल लेंगें ताकि
    अतिरिक्त तेल सोख ले।

  9. 9

    अब काजू को भी मध्यम आँच पर हल्का कलर
    बदलने तक तलकर प्लेट में निकालकर पेपर नैपकिन पर निकाल लेंगें ताकि
    अतिरिक्त तेल सोख ले।

  10. 10

    अब मूंगफली को मध्यम आँच पर हल्का कलर
    बदलने तक तल कर प्लेट में निकालकर पेपर
    नैपकिन पर निकाल लेंगें ताकि अतिरिक्त तेल सोख ले।

  11. 11

    अब नारियल को कम गरम तेल में डालकर लगातार
    चलाते हुये हल्का कलर बदलने तक तलकर प्लेट में
    निकालकर पेपर नैपकिन पर निकाल लेंगें ताकि
    अतिरिक्त तेल सोख ले।

  12. 12

    अब दूसरे पैन में एक चम्मच तेल गरम करके
    खरबूजे के बीज डालकर हल्का सा कलर बदलने
    और अच्छे से फूलने तक भूनकर प्लेट में निकाल
    लेंगें।

  13. 13

    अब उसी पैन में 2-3 चम्मच तेल गरम करके मखाने
    को मध्यम आँच पर हल्का कलर बदलने और
    क्रिस्पी होने तक भूनकर प्लेट में निकाल लेंगें।

  14. 14

    अब एक बड़े बाउल में आलू लच्छा, साबूदाना,
    काजू, बादाम, मूंगफली,नारियल,मखाने,खरबूजे
    के बीज और किशमिश (बिना भूने) डालकर
    मिलायेगे।

  15. 15

    अब सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर
    अच्छे से मिलायेंगे।

  16. 16

    व्रत के लिए आलू लच्छा ड्राई फ्रूट्स नमकीन बनकर
    तैयार है।

  17. 17

    अब नमकीन को पूरी तरह से ठंडा हो जाने के बाद
    एयर टाइट कंटेनर में डाल कर स्टोर कर सकते हैं।

  18. 18

    इसे 1-2 माह तक खाने के लिए यूज कर सकते हैं।

  19. 19

    अगर आप ये नमकीन व्रत के लिए नहीं बना रहे हैं
    तो इसमें आप मसाले अपनी पसंद अनुसार डाल
    सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes