कढ़ी पकौड़ा (Kadhi Pakoda recipe in Hindi)

Neelam Gupta
Neelam Gupta @Neelamskitchen

#ebook2020
#state1
#post1
#30thJuly2020
#rain
पकोंडा़ कढ़ी राजस्थान की एक प्रसिद्ध डिश हैं, कढ़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं, कढ़ी को बनाना बहुत ही आसान हैं। पकोंडा़ कढ़ी को चावल और रोटी के साथ परोसा जाता हैं।

कढ़ी पकौड़ा (Kadhi Pakoda recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#post1
#30thJuly2020
#rain
पकोंडा़ कढ़ी राजस्थान की एक प्रसिद्ध डिश हैं, कढ़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं, कढ़ी को बनाना बहुत ही आसान हैं। पकोंडा़ कढ़ी को चावल और रोटी के साथ परोसा जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. पकोंडा़ बनाने के लिए -
  2. 1/2कप बेसन
  3. 1चुटकी बेकिंग सोडा
  4. नमक स्वादानुसार
  5. तेल पकोड़े तलने के लिए
  6. पानी आवश्यकनुसार
  7. कढ़ी का घोल बनाने के लिए -
  8. 1कप खट्टी दही
  9. 4-5चम्मच बेसन
  10. पानी आवश्यकनुसार
  11. तड़के के लिए -
  12. 2चम्मच तेल
  13. 1चुटकी हींग
  14. 2पत्ती तेजपत्ता
  15. 2लाल मिर्च
  16. 1/4चम्मच मेथी दाना
  17. 1/4चम्मच जीरा
  18. 1/4चम्मच राई
  19. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1/2चम्मच धनियां पाउडर
  21. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  22. 5-6करी पत्ता/ मीठा नीम
  23. 1/2चम्मच गरम मसाला पाउडर
  24. 1चम्मच हरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  25. नमक स्वादानुसार
  26. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन में नमक व बेकिंग सोड़ा डालकर मिला लें, फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए पकोंड़ों का घोल बना लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, तेल गरम होने पर छोटी छोटी पकोंड़ियों को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलकर बना लें।

  3. 3

    दही को अच्छे से मथनी से मथ कर फेंट लें, फिर दही में बेसन डालकर अच्छे से मिला लें, गुठलियां नही पड़नी चाहिए, फिर इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर फिर से फेंट लें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें फिर तेजपत्ता, लाल मिर्च, हींग,जीरा, राई, मेथी दाना एवं करी पत्ता डालकर भूंन लें।

  5. 5

    इसके बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर कुछ सेकंड के लिए भूंन लें।

  6. 6

    अब इसमें बेसन के पकोंड़े डालकर अच्छी तरह से चलायें, और एक गिलास पानी डालकर मध्यम आंच पर उबाल आने तक पकायें।

  7. 7

    अब आंच को धीमा करके इसमें बेसन एवं दही का घोल डालकर बराबर चलाते हुए मिलायें, और उबाल आने तक चलाते रहें।

  8. 8

    अब कढ़ी को गाढ़ा होने तक पकायें, लगभग 10 -15 मिनट तक पकायें, फिर उसमें नमक एवं गरम मसाला पाउडर डालें, और 2 मिनट तक पका लें, आंच को बंद कर दें, पकोंड़ा कढ़ी बनकर तैयार हैं, गरमा गरम चावल और रोटी के साथ परोसें।

  9. 9

    सुझाव:

  10. 10

    कढ़ी में नमक बाद में ही डालें नही तो कढ़ी फट जाएगी, और बेसन के घोल को बराबर चलाते रहें, जिससे गुठलियां नही पड़ें।कढ़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gupta
Neelam Gupta @Neelamskitchen
पर
Cooking is my passion. I love cooking and sharing my recipes with cookpad and my friends.
और पढ़ें

Similar Recipes