दाल बाफले (Dal Bafle recipe in hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP

#ebook2020
#state1
Rajasthan
दाल भपले राजस्थान का प्रसिद्ध खाना है हम इसे गहूँ के आटे से बनाते हैं जो कि बहुत हेल्दी होता है

दाल बाफले (Dal Bafle recipe in hindi)

#ebook2020
#state1
Rajasthan
दाल भपले राजस्थान का प्रसिद्ध खाना है हम इसे गहूँ के आटे से बनाते हैं जो कि बहुत हेल्दी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
  1. 2 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही कम खट्टा
  4. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  5. 1/4 कपतेल या घी
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. आवश्यकता अनुसार घी भापले सेकने के लिए
  8. 1 कपअरहर की दाल
  9. 1/2 कपधुली मसूर दाल
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 1 चम्मचधनिया पत्ती हरी मिर्च का पेस्ट
  13. 1बड़ा टमाटर
  14. तड़के के लिए
  15. 2 चम्मचघी
  16. 1/2 चम्मचहींग
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 4-5कली लहसुन बारीक कटा
  19. 2-3सूखी लाल मिर्च
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक थाली में गेहूँ का आटा और सूजी डाल के अच्छे से मिलायेंगे फिर उसमे तेल दही मीठा सोडा और नमक डाल के अच्छे से मिलायेंगे फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर कड़ा आटा गूथ लेंगे और ढक के २० मिनट के लिए रख देंगे

  2. 2

    अब अरहर और मसूर की दाल मिला के अच्छे से धो लेंगे फिर कुकर में डाल कर उसमें हल्दी पाउडर मिर्ची धनिया पत्ती का पेस्ट अदरक लहसुन का पेस्ट टमाटर काट के डाल देंगे फिर उसमे स्वादानुसार नमक डालकर पकने के लिए रख देंगे जब एक सीटी आ जायेगा तो आँच धीमी करके १० मिनट पका के गैस बन्द कर देंगे फिर ठंडा होने पर पैन में घी डाल के हींग जीरा लहसुन सूखी लाल मिर्च डाल के पकायेंगे फिर दाल मे तड़का लगा देंगे

  3. 3

    अब आटे को बराबर कर लेंगे फिर उसकी छोटी छोटी लोई बना लेंगे सारे आटे की लोई तैयार कर लेंगे

  4. 4

    अब एक भगोने में आधा पानी डालकर के गैस मे चढ़ा के गरम करेंगे जब पानी खौलने लगेगा तो उसमे सारी लोई डालकर ढक देंगे और आँच को मध्यम कर के १० मिनट तक पकायेंगे

  5. 5

    फिर लोई को पानी से निकाल लेंगे फिर थोड़ा ठंडा होने देंगे फिर एक पैन गरम करेंगे फिर उसमे २. ३ चम्मच घी डालकर के गरम करेंगे फिर आँच धीमी करके उसमें लोई डालकर के ढक के ५ मिनट तक पकायेंगे जब एक तरफ सुनहरा हो जाएगा तो पलट के दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक शेक लेंगे

  6. 6

    हमारे दाल भापले तैयार है गरम गरम परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes