साबूदाना टिक्की (Sabudana Tikki recipe in Hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh

#rain
बारिश में चटपटी टिक्की सभी को बहुत ही पसंद आती हैं इस टिक्की को व्रत में ब्रेड क्र्म्ब्स् न डाले व सेधा नमक डालकर फलहारी टिक्की बना सकते हैं।

साबूदाना टिक्की (Sabudana Tikki recipe in Hindi)

#rain
बारिश में चटपटी टिक्की सभी को बहुत ही पसंद आती हैं इस टिक्की को व्रत में ब्रेड क्र्म्ब्स् न डाले व सेधा नमक डालकर फलहारी टिक्की बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 3उबले मैश आलू
  3. 1शिमला मिर्च (बारीक कटी)
  4. 2 बड़े चम्मचब्रेड क्र्म्ब्स्
  5. 1बड़ी प्याज (बारीक कटी)
  6. 5-7हरी मिर्च (बारीक कटी)
  7. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  8. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादअनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार शैलो फ्राई के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना को ४ घंटे के लिए पानी में भिगोए ।साबूदाना फूल जाने पर पानी छान लें और एक मिक्सिंग बाउल में डाले २ बड़ा चम्मच साबूदाना निकाल कर अलग बाउल में रख लें ।मिकसींग बाउल में सभी सामग्री को डालकर मिक्स करें

  2. 2

    ब्रेड क्र्म्ब्स् डाले मिक्स कर लें अब टिक्की के शेप में बना लें।

  3. 3

    अलग बाउल में रखी साबूदाना को टिक्की के दोनों तरफ लगाए। गैस पर नानस्टिक पैन गरम करें तेल डालकर चिकना करें और टिक्की को एक एक करके रखें।

  4. 4

    ऊपर से थोड़ा तेल लगाए ।एक साइड सुनहरा होने पर दूसरी साइड पलट दें दोनों तरफ से सुनहरा व क्रिस्पी चल कर चटनी सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

Similar Recipes