धनिया पंजीरी (Dhaniya panjiri recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

धनिया पंजरी श्रीकृष्ण का प्रिय भोग प्रसाद हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, एक पौष्टिक और स्वादिष्ट धनिया पंजीरी जो स्वस्थ नट्स से भरी हुई हो और सिर्फ 15 मिनट में बन जाती है।

#auguststar
#kt
#india2020

धनिया पंजीरी (Dhaniya panjiri recipe in Hindi)

धनिया पंजरी श्रीकृष्ण का प्रिय भोग प्रसाद हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, एक पौष्टिक और स्वादिष्ट धनिया पंजीरी जो स्वस्थ नट्स से भरी हुई हो और सिर्फ 15 मिनट में बन जाती है।

#auguststar
#kt
#india2020

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
10+
  1. 1/2 कपधनिया पाउडर
  2. 6-7बादाम कतरन
  3. 1/2 कपमखाने
  4. 6-7काजू कतरन
  5. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश
  6. 1/2 कपकद्दूकस किया नारियल
  7. 3 चम्मचघी
  8. 1/2 कपपिसी चीनी
  9. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1+1/2 बड़े चम्मचखरबूजे के बीज
  11. 1 बड़ा चम्मचगोंद
  12. 1/2 चम्मचपिस्ता
  13. 1 चम्मचचिरौंजी

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    सबसे पहले घी गरम करके गोंद को मध्यम आँच
    पर अच्छी तरह फूलने तक तलकर एक बाउल में
    निकाल लेंगे।

  2. 2
  3. 3

    अब मखाने को क्रिस्पी होने तक भूनकर बाउल में
    निकाल लेंगे।

  4. 4

    अब इसको कटोरी की सहायता से क्रश कर लेंगे।

  5. 5

    अब बादाम, पिस्ता, काजू और चिरौंजी को
    डालकर मध्यम आँच पर 1 मिनट चलाते हुये
    भूनकर बाउल में निकाल लेंगें ।

  6. 6

    अब किशमिश और खरबूजे के बीज डालकर धीमी
    आँच पर भून कर बाउल में निकाल लेंगे।

  7. 7
  8. 8

    अब धनिया पाउडर डालकर मध्यम आँच पर
    खुशबू आने और कलर चेंज होने तक भूनकर
    बाउल में निकाल देंगे।

  9. 9

    अब कद्दूकस किये नारियल को धीमी आँच पर
    हल्का ब्राउन होने तक भूनकर बाउल में निकाल
    लेंगें।

  10. 10

    अब गैस बंद करके ठंडा होने देंगे।

  11. 11

    अब बाउल में सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर
    ठंडा होने देंगे।

  12. 12

    अब इसमें पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर
    डालकर मिलायेंगे।

  13. 13

    अब धनिया की पंजीरी तैयार है।

  14. 14

    इसे जन्माष्टमी पर बना कर भोग लगायेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes